नशेड़ियों की शर्मनाक करतूत….महिला से अश्लील छेड़छाड़, घबराहट में कार का खोया संतुलन…….डिवाइडर से जा टकराई, फिर क्या हुआ, देख, हर किसी की कांप उठी रूह

वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय डेस्क। 

नशेड़ी इस कदर तक गिर चुके है कि वह अब महिलाओं को अपना शिकार बनाने लग पड़े है। ताजा MATTER देश के पश्चिम बंगाल के पानागढ़ क्षेत्र से जुड़ा हैै। बताया जा रहा है कि वहां पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने महिला के साथ कुछ नशेड़ियों ने अश्लीलता की सभी हदें पार करते हुए छेड़छाड़ की, जबकि, घबराई हुई महिला कार भागने लगी तो कार सीधे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में इवेंट मैनेजर सुतंद्रा चटर्जी की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए छेड़छाड़ के दावों को खारिज किया है। साथ इसे रोडरेज की घटना बताया है। उधर, विपक्ष ने ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोला है। मामला, महिला आयोग के पास पहुंचा तो चेयरमैन पीड़ित महिला के घर पहुंची तथा घटना से संबंधित सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। कहा कि पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा। 

पुलिस क्या कहती है


पुलिस ने बताया कि हुगली की रहने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में कार्यरत सुतंद्रा चटर्जी अपने 3 साथियों के साथ बिहार के गया में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार से जा रही थी। रात करीब 9 बजे पश्चिम बर्धमान के पानागढ़ में सुतंद्रा की कार एक पेट्रोल पंप पर रुकी। इसके बाद सफेद रंग की एक दूसरी कार में बैठे 5 लोग सुतंद्रा की कार का पीछा करने लगे। उन्होंने शराब पी रखी थी।


पांचों लोगों की कार ने काफी देर तक उनका पीछा किया और ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठी सुतंद्रा को गंदे इशारे करते रहे। छेड़छाड़ से बचने के दौरान सुतंद्रा की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार सवार सुतंद्रा और उसके 2 साथी बुरी तरह घायल हो गए। सुतंद्रा को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरी कार में सवार 5 लोग मौके पर ही अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल, किसी के खिलाफ मामला दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो पाई।

मां ने लगाए आरोप


इवेंट मैनेजर सुतंद्रा चटर्जी की मां तनुश्री ने पुलिस के बयान को खारिज कर दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की। सुतंद्रा की मां तनुश्री ने कहा कि संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे ताकि मेरी बेटी का अपहरण कर सकें। यहां तक कि हमारे ड्राइवर राजदूत शर्मा ने भी यही बयान दिया है। वह एक बुजुर्ग व्यक्ति है और कभी भी लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाता। अगर बबलू यादव और उसके साथी दोषी नहीं हैं तो वे पहले ही क्यों भाग गए?
उन्होंने कहा कि मेरे पति का 10 महीने पहले निधन हो गया। सुतंद्रा हमारे लिए एकमात्र सहारा थी। वह हमारे लिए सब कुछ थी। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहती हूं। पुलिस को उस कार में बैठे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए। ये लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं और हम अपनी बेटियों को ऐसे गुंडों की वजह से कमरे में छिपने के लिए कहते हैं। मेरी बेटी अपने ही राज्य में सुरक्षित नहीं थी।

घटना पर राजनीति शुरू


मामले के बाद बंगाल के राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। भाजपा नेताओं ने महिला सुरक्षा को लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी को घेरा है। भाजपा के राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। सांविधानिक तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। भाजपा ने सुकांता मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल जीवित नरक बन गया है। तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि कुणाल घोष ने आरोपों को खारिज किया। 

100% LikesVS
0% Dislikes