BREAKING NEWS..एक-दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में 2 वाहन टकरा गए….एएसआई सहित 2 की मौत

ACCIDENT GRAPHIC IMAGE BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.मलोट।

एक सड़क दुर्घटना में एक एएसआई और एक छात्र सहित कुल 2 की मृत्यु हो चुकी है। मामला, पंजाब के मलोट के राजमार्ग से जुड़ा है। मरने वालों की पहचान एएसआई केवल कृष्ण तथा छात्र दीपांशु बजाज के तौर पर हुई। सड़क हादसा बुधवार करीब साढ़े आठ बजे का बताया जा रहा है। इसमें 3 के घायल होने की भी खबर सामने आई। उन्हें पास के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में 2 कारों के बीच हुई आपसी टक्कर सड़क हादसे का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम केस की जांच पड़ताल कर रही। दोनों के शव सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। 

…ऐसे हुआ सड़क हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे मलोट के राष्ट्रीय राजमार्ग में 2 कार जा रही थी। तभी दोनों वाहन एक दूसरे के आगे निकलने के चक्कर में टकरा गए। मौके पर एएसआई तथा एक छात्र ने दम तोड़ दिया। वहीं घायलों को अस्पताल दाखिल कराया गया। 

100% LikesVS
0% Dislikes