AMRITSAR BREAKING….लगभग आधा घंटा चला ‘ENCOUNTER’ दर्जन भऱ गोलियां चली..एक ‘TERRORIST’ ढेर, पुलिस कर्मचारी घायल, ये था पूरा मामला, जानिए….?

ENCOUNTER SYMBOLIC PICTURE

विनय कोछड़.पवन कुमार.AMRITSAR/ चंडीगढ़। 

DGP TWEET 17.3.25

अभी-अभी पंजाब के अमृतसर क्षेत्र से बहुत बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि यहां पर पुलिस तथा आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पता चला है कि ये आतंकी वो थे, जिन्होंने बीते दिन छेहरटा क्षेत्र में स्थित ठाकुर द्वारा पर ग्रेनेड से विस्फोट किया था। मुठभेड़ राजासांसी क्षेत्र के पास हुई। दोनों तरफ से दर्जन भर गोलियां चलने का अनुमान है। एक आतंकी की पुलिस गोली से मृत्यु हो चुकी है, जबकि, अन्य के फरार होने का पता चला है। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस निदेशक गौरव यादव ने अपने एक्ट अकाउंट पर की। 

..क्या था पूरा मामला, जानिए, खास रिपोर्ट में..

दरअसल, 2 दिन पहले की मध्यकालीन रात्रि को 2 संदिग्ध आतंकी एक बाईक पर सवार होकर छेहरटा क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन मंदिर के बाहर आते है। इनमें एक ग्रेनेड से विस्फोट कर वहां से फरार हो जाता है, जबकि, उपरांत पता चला कि विस्फोट 2 हुए थे। सब कुछ पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुका था। इसी के आधार पर अमृतसर पुलिस ने हर पहलू पर अपनी जांच आरंभ की। 

1 पुलिस कर्मचारी घायल, दरोगा के पगड़ी से निकली 

शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी की मृत्यु सिविल अस्पताल में इलाज दौरान हुई. जबकि, उनके पुलिस कर्मचारी को भी गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना के दरोगा की पगड़ी को चीर कर गोली निकल गई। वह बाल-बाल बच गए। गर्व है इन बहादुर टीम पर…..प्रदेश में आतंकी-गैंगस्टर को पंजाब पुलिस किसी भी कीमत पर बख्शेगी नहीं। फरार आतंकियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes