करोड़ों की हेरोइन सहित अत्याधुनिक हथियार देख पुलिस भी रह गई दंग
पवन कुमार.अमृतसर/ चंडीगढ़।

पंजाब में हेरोइन के धंधे में महिला तस्करों की भागीदारी खूब तेजी से बढ़ रही है। ताजा मामला, पंजाब के सीमांत क्षेत्र अमृतसर का सामने आया। पुलिस ने थाना घरिंडा क्षेत्र के अधीन 2 महिला तस्करों को गिरफ्तार किया। हैरान करने वाली बात यह है, इनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार तथा 2 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुल आधा दर्जन के खिलाफ थाना घंरिंडा में मामला दर्ज कर लिया गया। महिला तस्कर कुलजीत तथा राजवीर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की पुष्टि डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने एक्स अकाउंट पर की।
जानिए, क्या था पूरा मामला, कैसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल, पंजाब पुलिस ड्रग मुक्त मुहिम के तहत एक अभियान चला रही है। उन्हें खुफिया सूचना मिली थी उक्त क्षेत्र में बड़े स्तर पर हेरोइन का धंधा चल रहा है। पुलिस ने महिला तस्करों के ठिकाने छापेमारी की।
तलाशी के दौरान लगभग 20 करोड़ की हेरोइन (2 किलोग्राम) तथा 10 पिस्तौल (30 कैलिबर) बरामद की। महिला तस्करों को तो गिरफ्तार कर लिया गया। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इन सबके अगले पिछले आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, ताकि धारा में वृद्धि की जा सके।