पवन कुमार.अमृतसर।
कई घरों का चिराग बुझाने वाले नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी संपत्ति को ढहा कर रख दिया। मालूम हुआ कि ये संपत्ति नशा बेच कर बनाई गई थी। मंगलवार को गुमटाला के पास 2 नशा तस्कर के अलग-अलग घर को पुलिस प्रशासन ने बुलडोज़र की मदद से ढहा दिया। कथित तस्करों की पहचान अनवर गिल तथा अभी के तौर पर हुई। खास बात यह रही कि आस पास के लोगों ने पुलिस प्रशासन की खूब प्रशंसा की। अमृतसर पुलिस का धन्यवाद भी किया। पुलिस आयुक्त आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने नशा तस्करों को साफ संदेश देते कहा जो कोई भी नशा तस्करी के धंधे में शामिल है, उन सब के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई होगी।
क्या था पूरा मामला….कौन-कौन लोग थे शामिल
पुलिस की सूची में अमृतसर के गुमटाला के रहने वाले कथित नशा तस्कर अनवर मसीह तथा अभि काम नाम प्रथम स्थान पर था। पुलिस विभाग के मुताबिक, इनके खिलाफ नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है। इन्होंने ड्रग मनी के माध्यम से अपनी संपत्ति बना रखी थी। इसलिए, नशे के खिलाफ जंग के अभियान में उनकी संपत्ति को ढहा दिया गया। आसपास के लोग उनकी हरकतों से काफी तंग थे। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के कदम की काफी सराहना की।
आज की इसी कार्रवाई में कई पुलिस शीर्ष अधिकारी तथा थाना प्रभारी भी शामिल रहें। बता दें कि अमृतसर पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में लगभग आधा दर्जन नशा तस्करों की संपत्ति पर बुलडोजर चला चुकी है। आगे भी जारी रहेगा।