वरिष्ठ पत्रकार.बरनाला।
भी-अभी पंजाब के बरनाला से बड़ी खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम पर हमला हुआ है। यह फायरिंग बदमाशों ने मानसा रोड पर स्थित ट्राइडेंट फैक्टरी के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर की है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कार सवार बदमाश के पैर में गोली लगी है। फायरिंग में पुलिस की गाड़ी पर भी गोली लगी। यह घटना नाकाबंदी दौरान गाड़ी को रोकने की कोशिश के दौरान हुए।
रोकने का किया था इशारा
जानकारी देते हुए एसएसपी बरनाला ने बताया युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत पुलिस प्रशासन की तरफ से बरनाला शहर के आउटर एरिया में लगातार नाकाबंदी जा रही है। शुक्रवार सुबह ट्राइडेंट फैक्टरी के पास नाकाबंदी के दौरान बरनाला मानसा रोड पर एक तेज रफ्तार काले रंग की वरना को रोकने का इशारा किया। कार सवार युवकों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कार को काबू कर लिया और सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पैर में गोली लगी है उसे सिविल अस्पताल बरनाला दाखिल करवाया गया है।
भारी मात्रा में मेडिकल नशा और दो रिवॉल्वर और कुछ कारतूस भी बरामद
कार सवार आरोपियों की तरफ से की गई फायरिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी पर गोली लगी है। एक गोली नाकाबंदी के लिए लगाए गए बैरिकेड्स पर भी लगी है। आरोपियों की कार से भारी मात्रा में मेडिकल नशा और दो रिवॉल्वर और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए हैं।