मुकेश बावा की स्पेशल रिपोर्ट.अमृतसर
सरहद पर दिल से सेवा करने वाले एक शीर्ष अधिकारी (लेफ्टिनेंट कर्नल) को अपनी खुद की पत्नी के समक्ष बेबस (पत्नी द्वारा थप्पड़) जड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा है कि पति को प्रताड़ना देने वाली पत्नी खुद भी सेना में कार्यरत है। हालिया दिनों में दिल्ली मुख्यालय में कार्यरत है। वीडियो की सच्चाई का पता किया तो कर्नल का परिवार सामने आया। पीड़ित के पिता ने इस वीडियो में जो भी देखा गया है , उसकी पुष्टि भी की। फिलहाल, मामला, अदालत में विचाराधीन बताया जा रहा है, जबकि, महिला सेना अधिकारी पर पति को प्रताड़ित करने का संगीन आरोप लगा है। महिला सेना अधिकारी का अभी तक कोई बयान सामने नहीं है। यह वार वीडियो इस समय काफी ट्रेंडिंग में चल रही है।
इस वीडियो के बारे परिवार ने बताया कि महिला परिवार को काफी लंबे समय से तंग कर रही है। आरोप लगाया कि उनसे पैसे मांग रही है, जबकि केस अदालत में चल रहा है। वीडियो लगभग 1 मिनट का है, उसमें साफ सुनाई दे रहा है कि वह वर्दी में लेफ्टिनेंट कर्नल को उसकी पत्नी कुर्सी में बैठने के लिए कहती है। फिर बाद में उसे कई बार थप्पड़ जड़ देती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सेना का शीर्ष अधिकारी (पीड़ित पति) अपनी पत्नी का जुल्म सह रहा है। वीडियो अमृतसर के एक क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का सेना से जुड़े परिवार ने आरोप लगाया है। उधर, पुलिस के किसी शीर्ष अधिकारी ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं जारी किया।