सनसनीखेज इंटरव्यू…….देश के किस बड़े पत्रकार ने ममता बनर्जी सरकार की खोल दी पोल…..किस प्रकार के जड़े आरोप….सुनिए, उनकी जुबानी से……?

MAMTA BANERJI IMAGE (GRAPHIC IMAGE)

SNE NETWORK.NATIONAL DESK.

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन काल तथा प्रशासन के खिलाफ काफी संगीन आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला देश का एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा निजी चैनल को दी इंटरव्यू में लगा रहा है। सोशल मीडिया पर उक्त शीर्ष पत्रकार की इंटरव्यू खूब तेजी से वायरल हो रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा तृणमूल पार्टी के नेता से लेकर कार्यकर्ताओं की काली करतूत का हर चिट्ठे की पोल पत्रकार खोलता हुआ दिखाई दे रहा है। फिर भी, एसएनई न्यूज़ पत्रकार तथा उसके द्वारा इंटरव्यू में कहीं गई बातों की पुष्टि नहीं करता है। इंटरव्यू 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। 

वायरल वीडियो में पत्रकार ने ममता सरकार पर आरोप लगाते कहा कि प्रदेश का हर सही-गलत हो रहा है। आम जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतना ही नहीं, मतदान के समय जनता से लेकर प्रशासन से जुड़े लोगों को इतना डरा दिया जाता है कि उन्हें मजबूरन ममता की पार्टी को ही मत करना पड़ता है। इसके पीछे उन्हें यह कहकर धमकाया जाता है कि सीआरपीएफ जैसे केंद्रीय एजेंसी तो सिर्फ 1-2 बंगाल में रहेगी। बाद में तो सारा काम पुलिस ही करेंगी। सरकारी ठेका तक हासिल करने वाला ममता की पार्टी का नेता या फिर वर्कर ही होगा। इतना ही नहीं वहां की पुलिस भी कोई कार्रवाई करने से पार्टी से डरती है। 

आरोप लगाते कहा कि पार्टी का एक विधायक बंगलादेशी है, पिछले समय उस पर कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा , मगर ममता सरकार ने उसके खिलाफ कुछ नहीं किया। महिलाओं के साथ कुछ गलत हुआ तो पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। क्योंकि, इस अपराध को अंजाम देने वाले सत्ताधारी पार्टी के ही वर्कर तथा कुछ बड़े नेता थे।  

100% LikesVS
0% Dislikes