NATIONAL DESK….मुर्शिदाबाद क्षेत्र में फिर भड़की हिंसा …..भीड़ ने बमों से किया हमला….धारा 163 लागू

BLAST IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.राष्ट्रीय डेस्क। 

वक्फ कानून रद्द करने की मांग को लेकर मुर्शिदाबाद  क्षेत्र में फिर हिंसा भड़क गई है। आरोप है कि भीड़ ने बमों से भी हमला किया। सरकारी वाहनों को आग के हवाले किया जा रहा है। पुलिस ने हालात काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे। खबर लिखे जाने तक स्थिति अब भी नियंत्रण से बाहर है। कई गाड़िया धूं-धूं कर जल रही हैं। इतना ही नहीं नीमतीता स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन पर भीड़ ने पथराव किया और स्टेशन की संपत्ति में तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 163 लागू कर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भीड़ इकट्ठा हो रही है। नेशनल हाईवे-12 को जाम कर दिया गया है और रेल सेवा भी ठप हो गई है।

उल्लेखनीय है कि वक्फ (संशोधित) कानून के विरोध में पिछले कुछ दिनों से मुर्शिदाबाद के कई इलाके उबल रहे हैं। जंगीपुर, सुती जैसे इलाकों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ सीधी झड़प हो रही हैं। शुक्रवार को सुती और शमशेरगंज इलाकों में हजारों लोग जुलूस में शामिल हुए। जुलूस साजू मोड़ इलाके के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहा था, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि उस समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने बम फेंके और पुलिस पर पथराव भी किया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, साथ ही रास्ते से गुजर रहे आम लोग भी चोटिल हुए। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। जंगीपुर पुलिस जिले के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है, लेकिन शाम 5 बजे तक स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आई थी। अब प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes