वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.पठानकोट।
पठानकोट के एयरबेस स्टेशन के पास गांव नौशहरा नलबंदा में लोगों ने देर रात धमाके की आवाज सुनी है। वीरवार सुबह पुलिस विभाग की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि अभी तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस-सेना ने चलाया तलाशी अभियान
गांव नौशहरा नलबंदा के सरपंच सुखजिंदर सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह करीब सवा पांच बजे उन्हें धमाके की आवाज सुनाई दी थी। जब वह बाहर निकले तो ऐसा लगा कि किसी तरह का ड्रोन हमला हुआ है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और सेना की तरफ से तलाशी अभियान चलाया गया।
सैन्य छावनी पर हमले की योजना बनाई थी
पठानकोट में भारतीय सेना के छावनी भी है। पूरा पठानकोट जिला सैन्य छावनी से घिरा हुआ है। पठानकोट एयरबेस, मामून कैंट, माधोपुर, बमयल, चक्की पुल, नंगल भूर, बढ़ोली कलां और धारकलां में सेना कैंट हैं। वहीं पठानकोट के साथ जेएंडके की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा भी लगती है। यही वजह रही कि दुश्मन देश ने पठानकोट एयरबेस के साथ सैन्य छावनी पर हमले की योजना बनाई थी।