एडिटर-इन-चीफ विनय कोछड़.चंडीगढ़।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहनवाज शरीफ का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रहा है। पाक पीएम सदन में साफ तौर पर कह रहे है कि हमें जंग से पीछे हटना पड़ रहा है, हमारा सिर्फ तुर्किए के अलावा किसी देश ने साथ नहीं दिया। हमारी सेना ने बहादुरी से सामना किया। किसी देश ने हमारा साथ नहीं दिया। राजनीतिक साथ भी नहीं मिला। ऐसे में हमें पीछे हटना ही ठीक होगा। हमारा बहुत नुकसान हो चुका है। अगर ऐसा रहा तो दुश्मन हमारा देश पर कब्जा कर लेंगा।
मैं हम वतन को कहता हूं कि यह वक्त मायूसी का नहीं है। हम झुकेगे नहीं….।