WORLD… बार-बार INDIA-PAKISTAN के बीच हुए सीजफायर का श्रेय लेने वाले DONALD अब बैकफुट पर..?

.DONALD TRUMP BY SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अंतरराष्ट्रीय डेस्क। 

बीते कई दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का श्रेय लेने में जुटे थे। इसके बाद बीते दिन यानी 15 मई को उन्हें इससे पलटी मार दी। इसके बाद से ही भारत समेत दुनिया भर के कई देश उनकी विश्वसनीयता पर ही सवाल उठाने लगे हैं।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार यह कहते आए कि उन्होंने ही भारत और पाकिस्तान को संघर्ष विराम के लिए मनाया। ऐसा उन्होंने एक बार नहीं, बल्कि बार-बार कहा। भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम जिम्मेदार लोगों ने प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों तरीकों से ट्रंप के हर दावे का खंडन किया। मामला तब शुरू हुआ, जब ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान करने वाला एक पोस्ट ट्रूथ सोशल पर किया। इसके बाद भारत के विदेश सचिव ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उन्होंने साफ कहा कि समझौता भारत और पाकिस्तान की बातचीत से हुआ है, इसमें किसी तीसरे पक्ष का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

100% LikesVS
0% Dislikes