AMRITSAR BREAKING….कैसे लगी साढ़े 3 साल की बच्ची को गोली …..कौन था वो..जिसने दिया वारदात को अंजाम, फिलहाल, परिवार है सदमे में…पुलिस ने की जांच शुरु

GUNSHOOT FRESH SNE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.अमृतसर।  

मासूम बच्ची टांग में गोली लगी है। हैरानी की बात यह है कि बच्ची को गोली कैसे लगी, किसने फायरिंग की इसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं हैं। साढ़े तीन साल मासूम अमृतसर की स्थानीय फतेह सिंह कॉलोनी की रहने वाली है। घटना मंगलवार की शाम चार बजे पास ही ट्यूशन सेंटर पर छोड़ने के समय की है। एक्स-रे में बच्ची की टांग में गोली लगने की पुष्टि हो चुकी है। मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट चुकी है। 

परिवार का बयान

फतेह सिंह कालोनी निवासी सौरभ ने बताया कि वह अपने परिवार सहित गुरुद्वारे वाली गली में रहते हैं। उनके 2 बच्चे हैं। छोटी बेटी वृद्धि साढ़े तीन साल की है। कुछ दिन पहले ही उसे स्कूल में भर्ती करवाया गया था। अब रोजाना शाम को परिवार उसके पड़ोस में एक ट्यूशन सेंटर पर भेज देता है। मंगलवार की शाम जब वृद्धि को ट्यूशन छोड़ने जा रहे थे तो उसके पैर में चोट लग गई। जब वृद्धि ने पैर की चोट के बारे में बताया और देखा गया तो ऐसा लगा जैसे कोई घाव हो और खून बह रहा था।

परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए। वहां उसका एक्स-रे किया गया तो पता चला कि उसकी टांग में गोली लगी है। कुछ देर बाद बच्ची का ऑपरेशन करके गोली को बाहर निकाला गया। थाना गेट हकीमां की प्रभारी इंस्पेक्टर मंदीप कौर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes