पैसे का लेन-देन बना मौत का मंजर…..प्रॉपर्टी कारोबारी ने गोली मार की आत्महत्या

आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

पटियाला शाही शहर में दहशत का माहौल, पुलिस कथित अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी

एसएनई न्यूज़.पटियाला। 

पटियाला से अभी-अभी बड़ी खबर यह सामने आई है कि यहां के एक प्रसिद्ध प्रॉपर्टी कारोबारी जगतार सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के बयान पर पुलिस ने गांव मूजाल के रहने वाले विक्की के खिलाफ आईपीसी की धारा-306 आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए राजिंदरा अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया। घटनाक्रम बुधवार सुबह के 10 बजे के करीब का है। फिलहाल कथित आरोपी घटनाक्रम के उपरांत फरार बताया जा रहा है। 

पुलिस को दिए अपने बयान में परिवार ने बताया की कि जगतार शहर में प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। एचआर ग्रुप में बाकायदा निदेशक था। उसकी गांव मूजाल के रहने वाले विक्की के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। पुलिस में केस दर्ज कराने की हमेशा से ही धमकी देता रहता था। 

पिछले दिनों , उसने स्थानीय पुलिस को जगतार के खिलाफ पैसे लेने की बात कहकर एक लिखित शिकायत दी। पुलिस , उस केस को लेकर उनके आवास पहुंची। पुलिस के डर की वजह से उसने ऊपरी मंजिल में अपनी कमरे में कैद कर लिया। वहां जाकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आत्महत्या कर ली। 

गोली की आवाज सुनकर परिवार वहां पर भाग खड़ा हुआ। भीतर जाकर देखा तो जगतार से खून से लथपथ था। आनन-फानन में पटियाला के राजिंदरा अस्पताल लेकर पहुंचे। रक्त का बहाव अधिक होने की वजह से उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

फिलहाल, पुलिस ने परिवार वालों के बयान पर विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। शव का पोस्टमार्टम होने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।  

50% LikesVS
50% Dislikes