प्राथमिक जांच में आया सामने……कर्ज की रकम काफी बढ़ चुकी थी, इसलिए गलत रास्ता अपनाया…..अब अपने किए पर है पछतावा
गिरफ्तारी वल्ला-बाईपास पर हुई…पुलिस की तकनीक तथा मुस्तैदी ने किया बड़ा केस सोल्व
अनिल भंडारी.अमृतसर।
पिछले दिनों अमृतसर के उद्यमी से दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामा-भांजा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, 32 बोर के 3 जिंदा रौंद, तीखा चाकू, 4 मोबाइल के सिम बरामद हुए। जिस कार पर सवार होकर आए थे, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। कथित अपराधियों के खिलाफ 28 दिसंबर को थाना मजीठा रोड में विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज है। अदालत में पेश किया गया। वहां से 4 दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जिला मोहाली की तहसील खरड़ का रहने वाला कथित अपराधी मामा चरणजीत सिंह चन (पेशे से पाइप डालने का ठेकेदार) तथा भांजा राजिंदर जीत सिंह (पेशे से कबाड़ का व्यापारी) पर कर्ज काफी था। इसलिए, उन्होंने उद्यमी को फोन कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। जबकि, पुलिस ने इस बात को जांच का विषय बताकर आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं की।
गिरफ्तारी वल्ला बाईपास के पास हुई । पुलिस की तकनीक तथा टीम के आपसी तालमेल ने इस बड़े केस को कुछ समय के भीतर सोलव किया। पकड़े गए अपराधी अपनी भूल पर पछतावा कर रहे है। फिलहाल, इस केस में अभी कोई गैंगस्टरों के साथ संबंध होने की बात सामने नहीं आई। जबकि, पुलिस इस केस की जांच को हल्के में नहीं लेते हुए, इनके अतीत का पुलिस रिकार्ड भी खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक, इनके बारे उन्हें कुछ समय के भीतर पता चल जाएगा। अगर किसी प्रकार से कोई आपराधिक मामला सामने आता है तो इस केस के साथ-साथ कई पहलू भी जुड़ जाएंगे।
क्या है पूरा मामला
फोकल प्वाइंट के व्यापारी रोहित सभ्रवाल की पाइप की फैक्ट्री मौजूद है। 18 दिसंबर को वह अपने किसी रिश्तेदार के पास पंचकूला गए थे। उनके फोन पर किसी अज्ञात नंबर से किसी व्यक्ति ने प्रोटेक्शन के तौर पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी। इस बात को लेकर रोहित ने पंचकूला थाना में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद फिर से अज्ञात नंबर पर फोन आया तथा फिरौती की मांग की गई। 28 दिसंबर को मजीठा रोड थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ट्रैप के मुताबिक, अज्ञात गुनहगारों को अमृतसर में फिरौती लेने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने पहले से ही ट्रेप लगा कर रखा था। सामने से कार देखी तो उसे रोका गया। पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर हथियार तथा मोबाईल फोन बरामद हुए।