आशंका-बेरहमी से हत्या कर किशोरी का शव छप्पड़ में फेंक दिया…पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा…किसने दिया हत्या को अंजाम  

प्रवीर अब्बी.बंगा/ नवांशहर।

यहां पर एक किशोरी  का शव छप्पड़ में तैरता हुआ मिला। आशंका , इस बात की जताई जा रही है कि किसी ने बेरहमी से हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव को छप्पड़ में फेंक दिया। वारदात गुरुवार की देर सांय की है। किशोरी की पहचान थाना सदर के अधीन क्षेत्र की हुई। परिवार में तीन बहन एक भाई होने का पता चला है। शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मरने वाली किशोरी की आयु करीब 16-17 वर्ष होने की बताई जा रही है। 

पोस्टमार्टम शनिवार को डॉक्टरों की एक विशेष टीम करेगी। इस बात की पुष्टि पुलिस तथा सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने की। पुलिस ने मामला हत्या से जुड़ा होने की अभी किसी प्रकार से कोई अधिकारिक पुष्टि तो नहीं की, जबकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई अमल में लाने की बात को जरूर दोहराया। इधर, पुलिस ने किशोरी की अंतिम मोबाईल काल डिटेल साइबर सेल की मदद से निकालने में जुट गई। 

पंजाब के जिला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के अधीन बंगा के गांव माजरा में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब, स्थानीय लोगों ने गुरुवार की देर सायं छप्पड़ के पास एक किशोरी का शव तैरता हुआ देखा। तुरंत, इसकी जानकारी गांव के सरपंच कश्मीरी लाल को दी गई। उन्होंने फोन पर थाना सदर पुलिस को सूचित किया। 

वारदात स्थल पर थाना सदर प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह पुलिस संख्या समेत पहुंचे। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया गया। तब शव से किसी प्रकार से मृतक किशोरी का कोई भी पहचान पत्र हासिल नहीं हुआ। आशंका, इस बात की जरूर जताई गई है कि युवती का किसी ने बेरहमी से हत्या कर सबूत मिटाने के इरादे से छप्पड़ में शव फेंक दिया। मृतक युवती के परिधान से इस बात का भी अंदाजा लगाया कि वह किसी अच्छे परिवार से संबंध रखती है। पुलिस की तह तक जांच टीम ने मृतक किशोरी के परिजनों का शुक्रवार शाम तक पता लगा लिया। 

अंतिम काल डिटेल को खंगाला जा रहा-पुलिस

उधर, थाना सदर के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि शव को अपने कब्जे में ले लिया गया। कानूनी कार्रवाई कर दी गई। शव की पहचान कर ली गई। थाना क्षेत्र के अधीन गांव की रहने वाली है। कुछ समय पूर्व पिता का देहांत हो गया। परिवार में तीन बहन एक भाई है। एक बहन विवाहित बताई जा रही है। परिवार को वारदात के बारे सूचित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम हो जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर मौत के असल कारण का पता चल जाएगा। फिलहाल, उनकी तरफ से किशोरी के मोबाईल काल डिटेल से अंतिम बातचीत का पता लगाया जा रहा है। हर पहलू पर जांच-पड़ताल गहनता से की जा रही है। दावा किया कि इस गुनाह के पीछे असली गुनहगारों को जल्द सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes