पीएम के लाडले सांसद अभिनेता सनी देयोल दिखे लंबे अर्से उपरांत….केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा धारीवाल वूलन मिल कर्मियों की पगार की बकाया राशि का मुद्दा

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर/दिल्ली।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाडले एवं बेहद खास सांसद अभिनेता सनी दियोल काफी लंबे अर्से उपरांत दिखाई दिए। संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर के अधीन धारीवाल वूलन मिल के कर्मचारियों की लंबे अर्से की बकाया पगार के मुद्दे को लेकर केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली कार्यालय पहुंचे। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिलाया  कि इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान निकाला जाएगा। 

सन्नी के प्रति क्षेत्र में हमेशा से ही इस बात की चर्चा रही है कि जीत के उपरांत वह अपने क्षेत्र से गायब हो गए। हालांकि, उन्होंने वादा इस बात का किया था कि जीत सुनिश्चित के उपरांत वह अपने क्षेत्र में ही रह कर आम जनता के खास सेवादार बने रहेगे। किंतु, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। लगभग दो वर्ष से सांसद सनी देयोल पर अपने क्षेत्र से गायब रहने के विभिन्न राजनीतिक दल के नेता तथा आम जनता आरोप लगाती आई है।

इतना ही नहीं, सनी के खिलाफ पिछले समय गुमशुदगी के पोस्टर भी लगाए गए। इस पर सनी ने आज तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जिस प्रकार से केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर धारीवाल वूलन मिल में काम करने वाले कर्मचारियों की लंबित मांग का मुद्दा उठाया है। उससे फिर से राजनीति का माहौल गरमा गया। विपक्ष को सांसद को घेरने का अवसर मिल गया।

बताया जा रहा है कि सनी लोकसभा में भी अपने क्षेत्र के लंबित मांग को लेकर कम ही उपस्थिति दिखाई देते है। कयास, इस बात के भी लगाए जा रहे है कि वर्ष 2024 के चुनाव को लेकर सनी राजनीति के मैदान में फिर सक्रिय हो गए है।

पंजाब विस-2022 चुनाव में किया था किनारा

सांसद सनी देयोल ने पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 के प्रचार दौरान बिल्कुल किनारा किया। किसी भी भाजपा या गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में कोई रैली करने नहीं पहुंचे। हालांकि, प्रत्याशियों को उम्मीद थी कि सनी चुनाव दौरान प्रचार करने पंजाब जरुर आएगे। क्योंकि , पंजाब की जिला गुरदासपुर सीट से खुद सांसद है। लेकिन, ऐसा नहीं बिल्कुल हुआ। अब केंद्रीय मंत्री से मुलाकात ने सभी को सनी को निशाने पर लेने के लिए मजबूर कर दिया।   

56% LikesVS
44% Dislikes