मानसिक रूप से परेशान पिता ने बेटे सहित नदी में छलांग लगाकर दी जान….बच्चे का बैग तथा बाइक बरामद….मरने से पहले मोबाइल पर मैसेज कर दी थी जानकारी–गम में डूबा परिवार

सांकेतिक तस्वीर

सुनील सेन.अबोहर।

यहां पर एक दुखदायक खबर सामने आई। मानसिक रूप से परेशान पिता ने नौ वर्षीय बेटे के साथ नदी में छलांग लगा दी। आत्महत्या से पहले अपने भाई को मोबाइल पर संदेश भेज कर आत्महत्या करने की जानकारी दी। नदी के किनारे पिता की बाइक तथा बच्चे का स्कूल बैग मिल गया। लेकिन, शव अभी तक नहीं दोनों के हासिल नहीं हुए। प्रशासन की मदद से गोताखोर की टीम शव ढूंढने के प्रयास में लगी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आत्महत्या करने वाले नितिन का कोविड़-19 दौरान निजी स्कूल बंद हो गया, इसलिए मानसिक रूप से परेशान रहने लग पड़ा। मरने वाले का पिता पावरकाम विभाग से उच्च अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त है। घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने केस की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी। 

नितिन के पिता रतन शर्मा ने बताया कि उसके बेटे नितिन का शहर में निजी स्कूल था। काफी अच्छा चलता रहा है। कोविड-19 की वजह से स्कूल पूर्ण रूप से बंद हो गया। स्कूल बंद होने की वजह से बेटा मानसिक रूप से परेशान रहने लग पड़ा। मंगलवार घर किसी को बताए बिना अपने बेटे नौ वर्षीय इशित को स्कूल लेने के लिए चला गया। भाई के मोबाइल पर संदेश भेजा कि वह रोज-रोज की जिंदगी से तंग आ चुका है, इसलिए आत्महत्या करने जा रहा है।

परिवार वाले घबरा गए। सभी परिजन, उसे ढूंढने के लिए घर से निकल पड़े। किसी ने इतलाह दी कि एक बच्चे का शव नहर के पास बह रहा है। सभी वहां चले गए, लेकिन कोई शव नहीं मिला। सूचना मिलने पर  पुलिस वहां पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास लंबे समय तक चला, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।

थाना नंबर-2 पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। नदी के किनारे बच्चे का बैग तथा पिता की बाइक मिल चुकी है। दादा के आंखों में सिर्फ आंसू है, तथा भगवान से दोनों के सकुशल आने की दुआ की जा रही है। 

50% LikesVS
50% Dislikes