गुरदासपुर का राजपुरा श्मशान घाट में सरेआम होता है नशा……नशे ने गांव के युवक की ली जान…पुलिस-सिविल प्रशासन खामोश, सीएम से गांव वासियों ने नशा बंद कराने की मांग की

सांकेतिक तस्वीर

नितिन धवन.गुरदासपुर।

इन दिनों जिला गुरदासपुर के अधीन क्षेत्र राजपुरा शमशान घाट नशेड़ियों का गढ़ बन चुका है। बुधवार की देर रात गांव बलगन के रहने वाले अनमोलप्रीत सिंह इसी शमशान घाट में नशे का टीका अधिक मात्रा में लेने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अनमोलप्रीत सिंह नशे का आदी था। घर से बाहर मोबाईल रिचार्ज कराने का बहाना लगा गया। गांव के सुएं पर बेसुध हालत में पाया गया। अस्पताल लेकर गए, वहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी। गांव वासियों ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में सरेआम नशा बिकता है, सिविल-पुलिस प्रशासन खामोश होकर बैठा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस क्षेत्र से नशा बंद कराने की मांग की। 

जिला गुरदासपुर की चौकी जौड़ा छतरा के अधीन क्षेत्र में राजपुरा का श्मशान घाट नशेड़ियों के लिए नशा करने का अड्डा बन चुका है। सरेआम नशेड़ी युवा यहां पर नशे करते हुए दिखाई देते है। पिछले दिनों एक व्यक्ति ने यहां पर एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दी थी। प्रशासन से मांग की थी कि यहां पर नशेड़ियों के खिलाफ कुछ किया जाए। लेकिन, पुलिस प्रशासन ने कुछ नहीं किया।

बुधवार की देर रात एक युवक की यहां पर नशे का टीका लेने के उपरांत अस्पताल में मौत हो गई। यहां पर पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि उनके क्षेत्र के भीतर सरेआम नशा बिकना तथा नशा किया जा रहा है, अब तक उनकी तरफ से क्यों नहीं बड़ी कार्रवाई की गई। सवाल यह भी उठता है कि क्या पुलिस इस मामले को जानबूझकर दबाना चाहती है या फिर किसी के इशारे पर यहां पर सरेआम नशा चल रहा है। इन अनसुलझे सवालों का जवाब तो पुलिस ही दे सकती है। फिलहाल, इस बात का इंतजार करना होगा कि अब पुलिस नशे को लेकर क्या उचित कदम उठाती है या फिर अन्य मामलों की तरह इस मामले को ठंडे-बस्ते में डाल देती है।

100% LikesVS
0% Dislikes