दर्जन भर दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत उपरांत आग पर पाया काबू…जांच में जुटी प्रशासन टीम
एसएनई नेटवर्क.भटिण्डा।

यहां पर आग लगने की वजह से चार बसें सहित चालक की जलने की वजह से मौत हो गई। घटनाक्रम गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है। हादसा शहर भगता भाईका का है। दर्जन भर दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत उपरांत आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। उधर, पुलिस तथा सिविल प्रशासन आग के कारण बारे पता लगाने में जुट गया। फिलहाल, आग लगने के असल कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि एक जांच कमेटी, इस पूरे प्रकरण को लेकर बैठा दी गई। उसे असल कारण के बारे पता लगाने में एक हफ्ते का समय दिया है। आग में दो सरकारी सहित कुल चार बसें राख होने का समाचार प्राप्त है।

गुरुवार की देर रात बठिंडा के शहर भगता भाईका के बस अड्डा पर काफी संख्या में बसें खड़ी थी। एक निजी बस का चालक भीतर सो रहा था। एकदम बस में आग लग गई। एक बस से साथ में खड़ी तीन अन्य बसों में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसके धुएं की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दी।
आनन-फानन में बस स्टैंड प्रशासन ने प्राथमिक तौर पर आग पर काबू पाने के लिए पानी की मदद ली, लेकिन आग पर नहीं काबू पाया जा सका। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि आग रात 12 बजे के करीब लगी। आग पर काबू पाने में अल-सुबह शुक्रवार हो गई। लेकिन, तब तक बस के भीतर सो रहा एक निजी बस का चालक आग लगने की वजह से जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि पुलिस तथा सिविल प्रशासन की अलग-अलग टीम, इस मामले के बारे पता लगाने में जुट गई। फिलहाल, आग के असल कारण नहीं पता लग पाए।