वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।
यहां के स्थानीय सी-श्रेणी के गैंगस्टर ने थाना सिटी के एसएचओ पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। जांबाज तथा बहादुर एसएचओ तथा उनकी टीम ने भी जान की परवाह किए बैगर डटकर मुकाबला करते हुए दूर तक उसका पीछा किया। फिलहाल, रौमी समेत लगभग छह साथी फरार होने में कामयाब बताए जा रहे है। घटनाक्रम बीते मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है। इस हमले में खालिस्तानी कनेक्शन की बात को गुरदासपुर एसएसपी हरजीत सिंह ने सिरे से नकार दिया। कुल छह के खिलाफ थाना सिटी में वीरवार को मामला दर्ज कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस की बहादुरी तथा उनके प्रयास को लेकर पुलिस के राज्य के आला अधिकारियों ने भरपूर प्रशंसा की । पुलिस दावा कर रही है कि जल्द कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, थाना सिटी के एसएचओ गुरमीत सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि सी-श्रेणी का गैंगस्टर एक निजी होटल के पास आया है। उसके साथ अन्य साथी भी शामिल है। यहां पर कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। मंगलवार की देर रात को पुलिस ने एक टीम बनाई तथा उक्त जगह रेड किया। रौमी पुलिस को धक्का देकर भागने लगा। जब पुलिस पीछे भागी तो रौमी समेत साथियों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। किसी तरह पुलिस को गच्चा देकर , रौमी अपने साथियों सहित कार में सवार होकर फरार हो गया। जांबाज पुलिस अधिकारी गुरमीत सिंह ने बिना जान की परवाह किए अपनी टीम के साथ कार में उनकी (गैंगस्टर) की कार का पीछा किया। इतना ही नहीं, कार में सवार गैंगस्टर रौमी तथा उसके अन्य साथियों ने फिर से पुलिस पर फिर फाय़रिंग कर दी। पुलिस ने उनका पीछा काफी दूर तक किया। किसी अज्ञात जगह में अंधेरे का फायदा लेते हुए रौमी तथा उसके साथी फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल, पुलिस ने पूरे पंजाब में नाकाबंदी कर दी। फोन सर्विलांस पर गैंगस्टर का लगा दिया। लोकेशन उनकी ट्रेस की जा रही है। पुलिस ने दावा किया जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में कोई भी खालिस्तानी कनेक्शन की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने इस बात को सिरे से नकार दिया।
आधा दर्जन ऊपर आपराधिक मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि रौमी एक सी-श्रेणी का अपराधी है। इसके खिलाफ कई संगीन मामले विभिन्न थाना में दर्ज है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश है। हर बार पुलिस को गच्चा देने में कामयाब रहता है। लेकिन, इस बार पुलिस टीम ने अंत कर उसे गिरफ्तार करने के लिए पीछा भी किया। लेकिन फरार होने में कामयाब रहा।
खालिस्तान कनेक्शन का कोई लेनदेन नहीं
एसएसपी जिला गुरदासपुर आईपीएस हरजीत सिंह ने बताया कि इस केस में किसी भी तरह से कोई खालिस्तानी कनेक्शन नहीं है। पुलिस पर गोली चलाने वाला सी-श्रेणी का गैंगस्टर (अपराधी) है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पुलिस पकड़ने गई तो उनके एसएचओ को धक्का मार गोलियां चलाई। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन फरार हो गया। जल्द गिरफ्तारी का एसएसपी ने दावा किया।