पहाड़ा का आप सरकार पर आरोप…राजनीति रंजिश की वजह हुई कार्रवाई, बोले—मैं जब तक हूं नहीं होने दूंगा प्रशासन की धक्केशाही
वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

पंजाब की सत्ता बदलने के उपरांत आप सरकार भू-माफिया तथा अवैध कब्जाधारी से जमीन छुड़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन विपक्ष को आम आदमी पार्टी सरकार की यह कार्रवाई बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। आरोप लग रहे है कि यह सब कार्रवाई सिर्फ राजनीति वजह से हो रही है। ऐसा मामला पंजाब के जिला गुरदासपुर का सामने आया है। हरदोशनी रोड पर स्थित पिछले 15 वर्ष से जलवा चिकन के नाम से चलने वाले खोखे के खिलाफ वन विभाग द्वारा उसे हटाने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किया। मामला कांग्रेस के विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा के संज्ञान में आया तो वह खोखा मालिक के समर्थन में उतर आए। रात भर अपने कांग्रेसी समर्थकों सहित विधायक ने चारपाई बिछाकर रात गुजारी। सुबह वन विभाग ने जेसीबी के माध्यम से खोखा हटाने की कार्रवाई शुरू की तो मामला गरमा गया। विधायक समेत समर्थकों ने रोड जाम कर दिया तथा मौजूदा प्रदेश की आप सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मामला सुबह पांच बजे का बताया जा रहा है।
कांग्रेस के विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा ने साफ तौर प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आरोप लगाते कहा कि वह अब गंदी राजनीति का इस्तेमाल कर कांग्रेस समर्थकों के व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा व्यक्तिगत रूप से झूठे केस डाल कर, उनके खिलाफ गलत कार्रवाई कर रहे है। इससे एक बात साफ साबित हो जाती है कि आप की सरकार मूल मुद्दों से भटक कर बदले की राजनीति करने पर उतर आई हैं। आरोप लगाया कि यह कार्रवाई स्थानीय आप के नेता के कहने पर विभाग ने की। लेकिन, मैं भी साफ कह देता हूं , जब तक मैं यहां विधायक हूं तो धक्केशाही बिल्कुल ही नहीं होने दूंगा। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस की विभिन्न टीम वहां पर पहुंची थी। फिलहाल, माहौल काफी तनावग्रस्त है।
इधर, वन विभाग के एक अधिकारी ने साफ तौर पर कह दिया है कि यह मामला बिल्कुल ही नहीं राजनीति के साथ जुड़ा है। कार्रवाई कानून के मुताबिक की जा रही है। पहले सभी अवैध खोखा चलाने वालों को विभाग की तरफ से कानूनी तौर पर नोटिस भेजे गए थे। कानून की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर में अन्य अवैध खोखा चलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी होगी।
15 वर्ष से है मेरा खोखा
संचालक जलवा ने बताया कि इस रोड पर उसका चिकन का खोखा लगभग पिछले 15 साल से है। विभाग की स्वीकृति पर ही लगाया गया। आरोप लगाए कि एक आप नेता , उससे राजनीतिक रंजिश निकाल रहे है। इसलिए, उसकी रोजी रोटी पर लात मारने के मकसद से खोखा हटाने के लिए विभाग की मदद ले रहे हैं। अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगा।
धक्केशाही नहीं होने दूंगा
कांग्रेस के विधायक बरिंदरमीत सिंह पहाड़ा ने कहा कि वह शहर में कोई धक्केशाही नहीं होने देंगे। जानबूझकर , आप सरकार के नेता लोग अपनी सरकार का नाजायज फायदा लेकर आम जनता को तंग कर रहे है। खासकर, गरीब लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। यह खोखा मालिक कांग्रेस समर्थक है। स्थानीय आप नेता को अच्छा नहीं लगा, इसलिए अपनी रंजिश को पूरा करने के लिए विभाग की मदद से इसके खोके को हटाया जा रहा है। लेकिन मैं भी साफ बोल देना चाहता हूं कि आप सरकार के नेताओं की इस प्रकार की धक्केशाही नहीं चलने दी जाएगी। धरना प्रदर्शन से लेकर संघर्ष किया जाएगा। अगर किसी की जरूरत है तो मुझे रोक कर दिखा दें।