सुनील सेन.फाजिल्का।
यहां पर एक बहुत बड़ा दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। हादसा गांव मानोवाला के पास हुआ। असल वजह बस चालक की लापरवाही सामने आई। 110 की स्पीड तथा खचाखच सवारियों से भरी थी बस। एकदम संतुलन चालक खो बैठा। बस सीधी खेतों में जा गिरी। मौके से बस चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली तथा वहां से फरार हो गया। गांव वालों तथा पुलिस की मदद से मृतकों की शव बस से बाहर निकाले गए तथा घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। घटनाक्रम मंगलवार की बाद दोपहर चार बजे का बताया जा रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, जलालाबाद से एक मिनी बस यात्रियों से खचाखच होकर निकली। लगभग चार बजे के करीब गांव मानोवाला बस पहुंची तो बस चालक अपना संतुलन खो बैठा। उसने बस से छलांग लगा दी। बस सीधी खेतों में जाकर पलट गई। लोगों की चिल्लाने की आवाज गांव वालों को सुनाई दी। मदद के लिए गांव वाले आगे आए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम भारी मात्रा में वहां पर पहुंच गई। बस में सवार चार की मौत हो गई। शेष घायलों को सरकारी अस्पताल के लिए एंबुलेंस की मदद से भेज दिया गया। वहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ की हालत चिंताजनक है। सिविल प्रशासन की तरफ से पूरी मदद की जा रही है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच चुके है। हर स्थिति को निपटने के लिए हर संभव प्रयास प्रशासन की विभिन्न टीम द्वारा किए जा रहे है। पता चला है कि सड़क हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। प्रतीकात्मक तस्वीर