बटाला ब्रेकिंग—-फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस ने लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों से 11 मोटरसाइकिल-नशा भारी मात्रा में किया बरामद

सांकेतिक तस्वीर

पकड़े गए कथित अपराधी है हिस्ट्रीशीटर……पूर्व में दर्ज है कई मामले

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा. फतेहगढ़ चूड़ियां/गुरदासपुर।

यहां की स्थानीय पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार किए है। इनके कब्जे से चोरी के 11 मोटरसाइकिल, 250 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ थाना फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कथित अपराधी हिस्ट्रीशीटर है तथा पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज है। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन के करीब संगीन अपराध की धाराओं के तहत मामले दर्ज है। गिरफ्तारी मंगलवार देर रात्रि पुल सुआ बदोवाल के करीब हुई। उनकी निशानदेही पर लूटपाट का दो-पहिया वाहन बरामद कर लिए गए। अदालत में पेश किया गया। वहां से दो दिन की पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

अधिक जानकारी देते हुए थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के प्रभारी एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने आम रुटीन की तरह पुल सुआ गांव बदोवाल में नाका लगा रखा था। प्रत्येक वाहन की चेकिंग चल रही थी। एक संदिग्ध मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात को रुकने का इशारा किया। पुलिस देखकर पीछे की तरफ भागने लगें। पुलिस ने मुस्तैदी के साथ आगे जाकर पकड़ लिया। मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। हिरासत में लेकर तीनों को थाना ले जाया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

उन्होंने कहा कि वह लूटपाट का काम करते है। हाईवे पर दो पहिया वाहन चालक से लिफ्ट के बहाने , उनसे मोटरसाइकिल छीन लेते थे। पकड़ा गया मोटरसाइकिल भी लूट का था। निशानदेही पर अज्ञात जगह से 11 मोटरसाइकिल बरामद कर लिए गए। इतना ही नहीं एक एक्टिवा भी बरामद हुई। 250 नशीली गोलियां भी बरामद की गई। पुलिस ने दावा किया कि रिमांड दौरान पूछताछ में आने वाले समय में एक बड़ा खुलासा किया जा सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes