वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.दीनानगर/गुरदासपुर।
प्यार में अंधे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का गला रेंत कर हत्या कर दी। इस मामले में उसका साथ एक अन्य व्यक्ति ने दिया। मामला जिला गुरदासपुर के तहसील दीनानगर का है। बताया जा रहा है कि अपराधी राहुल हत्या के मामले में जेल से छूट कर कुछ दिन पहले आया था। उसने अपनी प्रेमिका से विवाह करने पर जोर डाला तो उसने (प्रेमिका ने इंकार कर दिया। एक साजिश के तहत कथित अपराधी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। पुलिस ने कथित अपराधी राहुल के खिलाफ हत्या का मामला थाना दीनानगर में दर्ज कर दिया। अपराधी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द कथित अपराधी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। सुबह पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव वारिसों के हवाले कर दिया जाएगा।
अधिक जानकारी देते हुए थाना दीनानगर के प्रभारी एसएचओ कौशल कुमार ने बताया कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रुम से सूचना मिली थी कि गांव सैनपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई है। वह अपनी पुलिस टीम सहित हत्या स्थल पर पहुंचे। वहां पर मृतक महिला बाला की बहन रजनी ने बताया कि मृतक रिश्ते में उनके जीजा का भाई था। दोनों का आपस में प्रेम संबंध था। जीजा को इस बात का बिल्कुल पता नहीं था। कथित अपराधी को एक हत्या के केस में सजा हो गई। बहन ने इससे रिश्ता तोड़ दिया। कुछ दिन पहले जेल से छूट कर बाहर आया। उसने दीदी बाला को विवाह के मजबूर किया।
बहन ने इस रिश्ते को लेकर साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर राहुल ने मन ही मन में दीदी के प्रति रंजिश रख ली। देर रात्रि घर में बहन अकेली थी। राहुल अपने किसी अन्य साथी के साथ घर आया। बहन की गला रेंत कर हत्या कर दी। सुबह जब घर पहुंचे तो बहन का शव फर्श पर पड़ा था। हत्या करने के उपरांत गाली वालों ने राहुल तथा उसके साथी को बहन के घर से बाहर निकलते हुए देखा।
एसएचओ कौशल कुमार ने बताया कि कथित अपराधी सहित कुल दो खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल दोनों ही फरार है। छापेमारी जारी है। दावा किया कि जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रथम पहलू प्रेम संबंध की बात सामने आई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सारी बात स्पष्ट हो जाएगी। प्रतीकात्मक तस्वीर