वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.दीनानगर (गुरदासपुर)।

एनआरआई युवक की दर्दनाक मौत होने का समाचार प्राप्त है। आशंका जताई जा रहा है कि युवक का किसी ने बेरहमी से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। पास में ही एनआरआई का मोटरसाइकिल बरामद हो गया। बताया जा रहा है कि गांव कालिजपुर निवासी करणवीर सिंह लंबे समय से इटली का रहने वाला है। कुछ दिन पहले गांव लौटा था। अगले हफ्ते ही इटली वापस जाने की टिकट की बुकिंग थी। लेकिन, उससे पहले ही करणवीर सिंह की मौत हो गई। थाना दीनानगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई कर दी। पोस्टमार्टम स्पेशल डॉक्टरों की टीम करने जा रही है। पुलिस पता लगा रही है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई या फिर किसी ने हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। शव के पास मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
परिजनों के मुताबिक, करणवीर सिंह लंबे समय से इटली रह रहा है। यह वहां का पक्का निवासी है। कुछ समय पहले गांव आया था। अगले हफ्ते वापस इटली जाना था। बीती शाम घर से बाईक पर सवार होकर बाहर घूमने का कह कर गया। देर रात वापस नहीं लौटा। उन्हें चिंता सताने लगी। मोबाइल स्विच आफ आने लगा। आस पास उसके बारे पता किया तो कुछ नहीं हासिल नहीं हुआ। रात को ही संबंधित थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल आरंभ की।
रविवार सुबह, उन्हें हाईवे के पास एक शव पड़े होने की सूचना हासिल हुई। थाना दीनानगर की पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंची। सड़क के किनारे शव था। पास में ही मोटरसाइकिल पड़ा था। प्राथमिक तौर पर 174 की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, पुलिस ने आशंका जताई है कि उनके बेटे का कोई सड़क दुर्घटना में मौत नहीं हुई। इसका किसी ने हत्या की है तथा तथ्य को छिपाने के इरादे से शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। उन्होंने मांग की कि पुलिस इस केस की जांच गंभीरता से करें तथा साजिश के पीछे गुनहगार को पकड़े, ताकि सच्चाई सामने आ सकें। गांव में मातम का माहौल है। मां की आंखों में आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।