माझा से कांग्रेस को बड़ा झटका….पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह बराड़ के मीडिया सलाहकार मनोहर शर्मा ने छोड़ी कांग्रेस…कहा-पार्टी में अब वह बात नहीं रहीं

इंदिरा गांधी से लेकर जाखड़-बाजवा परिवार के रहे बेहद करीब…..शिक्षा-पार्टी के प्रति रहा काफी अच्छा कार्य

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर। 

पंजाब से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। माझा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा ने हमेशा के लिए कांग्रेस को अलविदा कहते हुए पार्टी छोड़ दी। वह पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह बराड़ के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से लेकर जाखड़-बाजवा परिवार के बेहद करीब है। शिक्षा से लेकर कांग्रेस पार्टी के लिए शर्मा ने कई बड़े कार्य किए। 60 साल लगातार कांग्रेस की सेवा करने वाले शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी में अब वह बात नहीं रही है। किसी अन्य दल में जाने से साफ इंकार कर दिया। समाज के प्रति सेवा तथा शिक्षा के क्षेत्र में खुल कर कम करने की अपनी इच्छा शक्ति जताई।

पार्टी से संबंधित पक्के सूत्रों से पता चला है कि शर्मा के कांग्रेस को छोड़ देने की बात आल इंडिया कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच गई। पार्टी ने पंजाब कांग्रेस पार्टी  के अध्यक्ष से बातचीत कर , शर्मा को इस प्रकार का कदम नहीं उठाने के लिए बोला है। सूत्रों से पता चला है कि शर्मा परिवार के बेहद करीब बाजवा परिवार है। प्रताप सिंह बाजवा कादियां से कांग्रेस विधायक है तथा विधानसभा के विपक्षी नेता भी है। उन्हें ड्युटी सौंपी गई है कि वह शर्मा से बातचीत करे तथा उनसे पूछा जाए कि क्या ऐसी मजबूरी आ पड़ी है कि वह पार्टी को छोड़ने जा रहे है।

आलम यह है कि कांग्रेस पार्टी की पंजाब विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार के उपरांत कई चेहरे कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं। प्रमुख चेहरा सुनील जाखड़ भी शामिल है। कांग्रेस में इस प्रकार से पंजाब में बड़े नेताओं द्वारा इस्तीफा दे देना, कहीं न कहीं आने वाले दिनों में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली है। 

शर्मा पंजाब के माझा क्षेत्र में काफी बड़ा चेहरा कांग्रेस का माना जाता रहा है। आतंक के काले दौर में शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के लिए कई बड़े कार्य किए। बताया जाता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शर्मा के काम से काफी प्रभावित थी। इन्हें जिला स्तर से लेकर पंजाब कांग्रेस में अलग-अलग पद पर काम करने का अवसर मिला। 

100% LikesVS
0% Dislikes