बड़ी खबर…संगरूर में चल रहा था लिंग निर्धारण टेस्ट करने का गौरखधंधा…फर्जी ग्राहक बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने रंगेहाथ नेटवर्क चलाने वाली 3 महिलाओं सहित कुल 4  को दबोचा….निजी केंद्र किया सील

एसएनई नेटवर्क.संगरुर। 

स्वास्थ्य विभाग ने लिंग निर्धारण टेस्ट करने के चल रहे गौरख-धंधे का पर्दाफाश किया। मामला पंजाब के जिला संगरूर के एक निजी केंद्र से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं। दबिश देकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने मौके से एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद कर ली। बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे से जुड़ी 3 महिलाओं सहित कुल चार की गिरफ्तारी हुई। मामला स्थानीय थाना की पुलिस के पास पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। पता चला है कि यहां पर गौरखधंधा लंबे समय से चल रहा था। टीम ने कुछ समय से ट्रेप लगा रखा था। फर्जी ग्राहक बन कर टीम ने घिनौनी वारदात को अंजाम देने वालों को दबोच लिया। मामला गुरुवार की बाद दोपहर का बताया जा रहा है।

जानकारी देते हुए संगरूर के सिविल सर्जन डॉ. परमिंदर कौर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके ध्यान में यह मामला आ रहा था कि संगरूर के उपली रोड पर स्थित एक घर में किसी की तरफ से अवैध तरीके के साथ अल्ट्रासाउंड करने का धंधा किया जा रहा है। जिसकी पिछले कुछ दिनों से पैरवी करते हुए एक नकली ग्राहक तैयार कर भेजा गया, जिसे उक्त व्यक्तियों की तरफ से गुरुवार को अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंधी एक मेडिकल टीम का गठन किया गया। उक्त टीम की तरफ से अपने भेजे गए नकली ग्राहक का पीछा करते हुए उस जगह पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी दौरान के पुलिस ने धंधे के साथ संबंधित महिलाओं सहित कुल चार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने कार्रवाई आरंभ की
सिविल सर्जन संगरूर ने बताया कि इस संबंधी पुलिस कार्यवाही करने के लिए उनकी तरफ से पुलिस को लिखित तौर पर पत्र दिया जा चुका है और पुलिस की तरफ से आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और 2 व्यक्तियों से बरामद हुई नकदी और अन्य मौके पर बरामद किया सामान पुलिस हवाले कर दिया गया है। इस मौके पर जो और महिलाएं अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए आई थीं उन्हे बेशक मौके पर छोड़ दिया। दावा किया कि इस मामले की बारीकी के साथ जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

25% LikesVS
75% Dislikes