बड़ी खबर…..पाकिस्तानी ड्रोन घुसा 33 आरडीएस (राउंड) एवं 4 इलू बम दागे…एक पाकिस्तानी नागरिक पाक करेंसी सहित गिरफ्तार..सर्च ऑपरेशन जारी

प्रतीकात्मक तस्वीर सौजन्य इंटरनेट मीडिया

अमित मरवाहा.तरनतारन/फाजिल्का।

अभी-अभी बहुत बड़ी खबर सामने आई। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र जिला तरनतारन के अमरकोट, पुलिस स्टेशन वल्टोहा में ड्रोन घुस आया। बीओपी कालिया की 103 बटालियन की जांबाज सीमा सुरक्षा बल की टीम ने 33 आरडीएस (राउंड) एवं इलू बम दाग, उसे खदेड़ दिया। वाक्यात रविवार-सोमवार की मध्यकालीन रात्रि 2.25 बजे का बताया जा रहा हैं। पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी हैं। फिलहाल, किसी प्रकार से कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली हैं। इसी प्रकार फाजिल्का सेक्टर में एक पाकिस्तानी नागरिक पाक करेंसी सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ जारी है, दावा किया जा रहा है कि बड़ा खुलासा हो सकता है। वाक्यात सोमवार सुबह की साढ़े छह बजे का बताया जा रहा हैं। इन दोनों मामलों की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ प्रवक्ता ने की। 

अधिक जानकारी देते हुए, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ प्रवक्ता ने बताया कि जिला तरनतारन की बीओपी कालिया की 103 बटालियन सरहद पर गश्त दे रही थी। रविवार-सोमवार की मध्यकालीन रात्रि को पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में एक आहट सुनाई दी। ध्यानपूर्वक तरीके से देखा तो आसमान में ड्रोन दिखाई दिया। टीम ने मुस्तैद होते हुए  33 आरडीएस (राउंड) एवं 4 इलू बम दागे। उसे वहां से खदेड़ दिया। सोमवार सुबह से पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम का सर्च ऑपरेशन जारी हैं। किसी प्रकार से अब तक कोई संदिग्ध चीज हासिल होने की बात सामने नहीं आई। अक्सर दुश्मन देश पाकिस्तान भारत में ड्रोन के माध्यम से हेरोईन, हथियार भेजने का प्रयास करता आया है, जबकि, सीमा सुरक्षा बलों की जांबाज टीम ने हमेशा उनके नापाक इरादों को नाकाम ही किया। 

फाजिल्का सेक्टर की 52 बटालियन ने एक पाकिस्तान नागरिक को दबोच लिया। उसकी पहचान अब्दुल मजीद (18) पुत्र मोहम्मद आद्रिक, गांव मंचूरिया, तहसील दीपालपुर, जिला ओंकारा (पाकिस्तान) के तौर पर हुई। उसके कब्जे से पाकिस्तानी 290 रुपए करेंसी बरामद हुई। गिरफ्तारी सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक से सीमा सुरक्षा बल की टीम गहनता से पूछताछ कर रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि कहीं इसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ तो नहीं हैं। अक्सर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत में अपने एजेंट को भेज कर यहां का माहौल खराब करने का कई बार प्रयास कर चुकी हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes