दावा—2 पुराने हत्या के साथ जुड़े केस के संबंध में जारी किया…गोलडी को भारत लाने की कवायद हुई तेज
वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.नितिन धवन.चंडीगढ़ /दिल्ली।
इंटरपोल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। गोल्डी बराड़ कनाडा बैठ पंजाब में क्राइम करवा रहा है। वह गैंगस्टर लॉरेंस के गैंग का एक्टिव मेंबर है। हालांकि, यह नोटिस उसके खिलाफ दर्ज 2 पुराने केस में हुआ है। फरीदकोट में दर्ज कातिलाना हमले, हत्या और आर्म्स एक्ट के केस में यह नोटिस हुआ।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में यह नोटिस जारी नहीं हुआ। उसके लिए पुलिस को कोर्ट में चार्जशीट दायर करनी होगी। हालांकि रेड कॉर्नर नोटिस के बाद अब गोल्डी बराड़ को भारत लाने की कवायद तेज की जाएगी।
सीबीआई और पंजाब पुलिस हुई थी आमने-सामने
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के रेड कॉर्नर नोटिस को लेकर पंजाब पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) आमने-सामने हो गई थी। पंजाब पुलिस दावा किया था कि गोल्डी का रेड कॉर्नर नोटिस करने का प्रस्ताव 25 मई को भेजा था। मूसेवाला की हत्या 29 मई को हुई। वहीं,सीबीआई ने इसका जवाब दिया कि उन्हें पंजाब पुलिस का लेटर मूसेवाला की हत्या के अगले दिन 30 मई को मिला। जिसे उन्होंने 2 जून को ही इंटरपोल को भेज दिया।
मूसेवाला हत्याकांड का साजिशकर्ता गोल्डी बराड़़
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड की साजिश गोल्डी बराड़ ने ही रची। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के कहने पर उसने यह काम किया। खुद गोल्डी बराड़ ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली। उसने मूसेवाला की हत्या को मोहाली में कत्ल किए अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा का बदला बताया।