वाह, रे कैप्टन-आप तो बहुत बढ़िया शेफ भी है, टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने व हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कैप्टन ने खुद बनाया खाना

सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खिलाड़ियों के लिए तैयार किया  वेज व नॉनवेज डिशेज

खाना इतना लजीज था कि सभी खिलाड़ी उंगलियां चाटते रह गए

कैप्टन व खेल मंत्री राणा सोढ़ी ने खुद परोसा खाना

एसएनई न्यूज़.चंडीगढ़। 

टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने व हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को शेफ बने। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उन्होंने खिलाड़ियों के लिए वेज व नॉनवेज डिशेज तैयार की। रात को खिलाड़ी पहुंचे तो कैप्टन ने उनका स्वागत करने के बाद खुद ही उनके लिए खाना परोसा। खिलाड़ी भी कैप्टन का बनाया खाना खाकर उनकी कुकिंग के कायल हो गए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की, उसकी तुलना में मैंने जो किया, वो कुछ भी नहीं है। कैप्टन ने सीधे पतीले से ही खिलाड़ियों को खाना परोसा। कैप्टन ने कहा कि सीधे पकाने वाले बर्तन से परोसने पर खाने का स्वाद ज्यादा बेहतर रहता है।

जानिए, कैप्टन के डिनर के मीनू में था क्या खास

कैप्टन के डिनर मीनू में मटन खड़ा पिशौरी, लान्ग इलायची चिकन, आलू कोरमा, दाल मसरी, मुर्ग कोरमा, दुगानी बिरयानी और स्वीट डिश जारदा राइस थे। हॉकी कैप्टन मनप्रीत सिंह ने डिनर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुकिंग के बारे में सुना था लेकिन उसका स्वाद उम्मीदों से कहीं अधिक था। उन्होंने आलू को अपना फेवरेट बताया। उन्होंने कहा कि आलू के स्वाद के आगे उन्होंने नॉनवेज डिश चखी तक नहीं। डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर ने कहा कि वो कैप्टन के पकाए खाने व उनकी आवभगत से बहुत प्रभावित हैं।

50% LikesVS
50% Dislikes