बड़ी खबर..कपूरथला में दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत…2 की हालत नाजुक….कैंटर चालक की गलती की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त

एसएनई नेटवर्क.नडाला (कपूरथला)।

दर्दनाक सड़क हादसे की वजह से एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा  जालंधर-अमृतसर जीटी रोड पर स्थित गांव हमीरा के पास सुबह करीब 6 बजे हुआ। हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें इलाज के लिए जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सड़क किनारे खराब खड़े कैंटर की वजह से हुआ है। थाना सुभानपुर की पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के खिलाफ के केस दर्ज कर लिया है।

थाना सुभानपुर की पुलिस को दिए बयान में न्यू दाना मंडी जैन ट्रस्ट बिल्डिंग बाईपास लुधियाना के पास मस्कीन नगर निवासी हरभजन सिंह ने बताया कि वह उक्त पते का निवासी है। वह फोकल प्वाइंट लुधियाना में प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार को उसकी बहू मनप्रीत कौर पत्नी राजिंदर सिंह, पोता परनीत सिंह, मनजीत सिंह पुत्र राजिंदर सिंह व उसकी समधन सरबजीत कौर पत्नी रणजीत सिंह, उसकी बहू अमनदीप कौर पत्नी तेजिंदर सिंह, पोता गुरफतेह सिंह पुत्र तेजिंदर सिंह, तेजिंदर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्रीन पार्क सिविल लाइन लुधियाना होंडा सिटी कार में सवार होकर माथा टेकने के लिए श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर गए थे। 

वह भी अपने निजी काम के लिए अमृतसर गया था। सोमवार की सुबह सभी उनकी अमृतसर में मुलाकात हुई। तब तेजिंदर सिंह समेत उक्त सभी लोग माथा टेकने के बाद वापस कार से लुधियाना जा रहे थे। कार तेजिंदर सिंह चला रहा था और वह उसके पीछे आल्टो कार में सवार होकर आ रहा था। सुबह करीब छह बजे का समय होगा, जब तेजिंदर सिंह की होंडा सिटी कार गांव हमीरा जीटी रोड पर पहुंची तो आगे एक कैंटर नंबर-पीबी-05 एपी-9191 सड़क पर खड़ा था और सड़क पर ट्रैफिक होने के कारण तेजिंदर सिंह ने कार थोड़े से दाहिने साइड को काटी तो कार आगे खड़े कैंटर से जा टकराई। 

कैंटर में धंसी कार

जानकारी के  मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से कैंटर में धंस चुकी थी।  कार में बैठे पारिवारिक सदस्य एवं रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर राहगीरों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए सिविल अस्पताल करतारपुर भेजा। मनप्रीत कौर, परनीत सिंह, सरबजीत कौर और अमनदीप कौर और गुरफतेह सिंह को हालत नाजुक होने के चलते जालंधर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उनकी भी मौत हो गई।

हादसा कैंटर चालक की लापरवाही की वजह से हुआ 

जांच पड़ताल में सामने आया है कि हादसा कैंटर चालक की लापरवाही की वजह से हुआ। उसने सड़क पर ही कैंटर को खड़ा किया और पार्किंग लाइट नहीं जगाई, जिससे आने-जाने वालों को पता चल सके कि वाहन खराब है। हादसे के बाद मौके से खिसक गया।

मामला दर्ज…घायलों की हालत नाजुक

थाना सुभानपुर की पुलिस ने हरभजन सिंह के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं जालंधर के एक अस्पताल में भर्ती शेष घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे में एक परिवार तथा रिश्तेदारों सहित कुल 5 की मौत हो चुकी हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes