वरिष्ठ ब्यूरो. सुल्तानपुर लोधी(कपूरथला)।
सुल्तानपुर लोधी के गांव कबीरपुर में मजदूर का तीन का साल बच्चा खेतों में लगी पानी की मोटर में नहाते हुए वाटर सप्लाई के लिए बिछाई 20 फुट लंबी सीमेंटेड पानी में लाइन में जा फंसा। पानी के बहाव संग बहते हुए पाइप में जा फंसे बच्चे को गांव वालों ने एकजुटता के साथ डेढ़ घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पाइप को तोड़कर सकुशल बच्चे को बाहर निकाल लिया। हालांकि पहले बच्चे के बोरवेल की अफवाह फैल गई। जिसे प्रशासनिक अधिकारियों न सिरे से नकार दिया। जबकि कई ऑनलाइन पोर्टल पर तो बोरवेल में बच्चे के गिरने की खबर ब्रेकिंग न्यूज़ बनाकर चला दी गई।
जानकारी अनुसार गांव कबीरपुर में एक अप्रवासी महिला अपने 3 वर्षीय बच्चे को खेतों में बनी मोटर के पास छोड़कर काम में व्यस्त हो गई। उसका बेटा पानी से खेलता हुआ मोटर के पास बिछाई गई पाइपलाइन में फंस गया, जब बच्चे की रोने की आवाज उसके कानों तक पहुंची तब महिला की ओर से शोर मचाने पर पास ही घर बना रहे मजदूर इकट्ठे हो गए और बच्चे को पाइप से बाहर निकालने का आपरेशन शुरू किया गया। बच्चा पाइप लाइन में गिरने की सूचना गांव कबीरपुर तथा आसपास के क्षेत्र में फैल गई और घटना स्थल पर आस-पड़ोस के गांवों के लोग बच्चे को बचाने के लिए जुटने शुरू हो गए और करीब डेढ़ घंटे के आपरेशन के बाद पाइप को तोड़ कर बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया। उसे तुरंत सुल्तानपुर लोधी के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां पर एसएमओ डॉ. रविंदर पाल ने बच्चे की हालत को खतरे से बाहर बताया है। बच्चे को कपूरथला के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सुल्तानपुर लोधी के एसडीएम रणदीप सिंह गिल ने बताया कि बच्चा बोरवेल में नही गिरा, बल्कि खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने के मकसद से बिछाई गई सीमेंट की पाइप में जा फंसा था। जिसे गांववासियों ने तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।