तरनतारन ब्रेकिंग…..5 मिनट तक पाकिस्तानी ड्रोन की भारतीय क्षेत्र में रहीं मौजूदगी….दर्जन भर चली गोलीबारी, ढेर, तलाशी लेने पर 10 करोड़ की हेरोइन तथा चीनी निर्मित ड्रोन बरामद…जांच-पड़ताल जारी

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन /फिरोजपुर। 

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं। ड्रोन के माध्यम से भारत-पाक के सीमांत क्षेत्र फाजिल्का में घुसपैठ करने की नापाक हरकत की गई। सीमा सुरक्षा बल की 55 बटालियन ने गोलीबारी की तो ड्रोन भारतीय क्षेत्र में गिर गया। तलाशी लेने पर दो पैकेट हेरोइन ( कुल भार दो किलोग्राम) अंतरराष्ट्रीय मार्केट के मुताबिक 10 करोड़ की बरामद हुई। कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई। वाक्य देर रात  साढ़े 11 बजे का बताया जा रहा हैं। इस बात की पुष्टि सीमा सुरक्षा बल के एक शीर्ष प्रवक्ता ने की। 

सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते कहा कि फाजिल्का के भारत-पाक सीमांत क्षेत्र की 55 बटालियन टीम ने अपनी ड्युटी दे रही थी। रविवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे भारतीय क्षेत्र में एक ड्रोन की आहट सुनाई दी। टीम एकदम सतर्क हो गई। आहट करीब पूरे 5 मिनट तक सुनाई दी। टीम ने देखा तो उनके क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन घुस आया। टीम ने अपनी पोजीशन ली तथा गोलीबारी शुरु कर दी। रात का अंधेरा ज्यादा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। 

सुबह टीम ने एक सर्च ऑपरेशन चलाया। अज्ञात जगह पर एक पाकिस्तानी ड्रोन काले रंग का पड़ा पाया। जांच की तो उसके साथ दो पैकेट भी हासिल हुए। पैकेट की तलाशी ली गई। कुल एक किलोग्राम हेरोइन का भार पाया गया। ड्रोन चीनी कंपनी निर्मित था। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कुल कीमत 10 करोड़ पार आंकी जा रही हैं। जांच-पड़ताल जारी है, जल्द बड़ा खुलासा होने का बीएसएफ दावा कर रही हैं।   

100% LikesVS
0% Dislikes