बड़ी खबर….दसवीं कक्षा में कम नंबर आए तो छात्रा ने यह कदम उठाया, देख सब चौंक जाएंगे

एसएनई नेटवर्क.अबोहर।

दिल्ली के स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा में कम अंक आने से परेशान होकर रविवार को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  अबोहर के जम्मू बस्ती निवासी अंजलीना के तौर पर पहचान हुई हैं। घटना का पता चलते ही नगर थाना पुलिस ने समाजसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा समिति के सहयोग से उसका शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की कार्रवाई शुरू की।


जानकारी के अनुसार जम्मू बस्ती निवासी अंजलीना दिल्ली के एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। शनिवार को उसका रिजल्ट आया, जिसमें उसके कम नंबर आए। जिससे वह परेशान हो गई, क्योंकि वह विदेश जाना चाहती थी। अंजलीना रविवार सुबह अपनी माता के साथ चर्च गई थी। वहां से घर आई और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब कुछ देर बाद उसकी मां घर लौटी तो उसने अंजलीना को फंदे पर लटके देखा। इसके बाद उसने आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस को सूचित किया।


पुलिस ने नर सेवा नारायण सेवा समिति के सेवादारों बिट्टू नरूला व सोनू ग्रोवर के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका की मां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है और तीन बेटियों का पालन पोषण कर रही थी। अंजलीना उनकी सबसे छोटी बेटी थी और दिल्ली में पढ़ रही थी। वह मई में सीबीएसई के पेपर देकर दिल्ली से घर आ गई थी।

100% LikesVS
0% Dislikes