वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा/नितिन धवन/अनिल भंडारी/पवन कुमार/चंडीगढ़।
विक्रम सिंह विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के करीब 11 महीने के बाद विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। इसमें गैंगस्टर भूप्पी राणा समेत छह आरोपियों के नाम शामिल हैं। आरोपियों में सज्जन उर्फ भोलू, अनिल लट्ठ, अजय उर्फ सन्नी उर्फ लेफ्टी, गैंगस्टर अमित डागर और कौशल चौधरी का नाम शामिल है। इन आरोपियों पर धारा 302, 120बी और 34 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
अभी तक चौथे शूटर की पहचान नहीं हो पाई
एसआईटी करीब 11 महीने से इस मामले की जांच कर रही थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपियों को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस खुद सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर आई थी। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में शामिल वाहन से लेकर हथियार तक बरामद किए थे। हालांकि जिला अदालत में दायर आरोप पत्र में आर्मेनिया की जेल में बंद गौरव यादव उर्फ लक्की, सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर शगनप्रीत समेत कई आरोपियों के नाम नहीं हैं, क्योंकि अभी तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। वहीं अभी तक चौथे शूटर की पहचान नहीं पाई है।
9 गोलियां दाग कर की थी हत्या
पिछले साल सात अगस्त को मोहाली में विक्रमजीत सिंह विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या कर दी गई थी। वह अपने मित्र से मिलने सेक्टर-71 की मार्केट में गया था। इस दौरान आरोपी कार में सवार होकर आए थे, जैसे ही विक्की अपने दोस्त प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर से निकला था तो आरोपियों ने उस पर गोलियां बरसाई थीं। विक्की करीब एक किलोमीटर तक भागा था लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया था। हत्यारों ने नौ गोलियां दाग कर उसकी हत्या कर दी थी।
बंबीहा गैंग ने हत्या की ली थी जिम्मेदारी
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद दविंदर बंबीहा गैंग ने विक्की मिड्डूखेड़ा को मारने की जिम्मेदारी फेसबुक पर पोस्ट के माध्यम से ली थी। हालांकि पुलिस ने करीब 26 गैंगस्टरों को विभिन्न जेलों से लाकर पूछताछ की थी। इसके बाद यह केस सुलझाया था।