बड़ी खबर—-पंजाबी अभिनेता एवं लेखक जानी को जान का खतरा…….गैंगस्टरों ने दी धमकी, मुख्यमंत्री तथा डीजीपी को लिखा पत्र छोड़ा पंजाब

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

मशहूर पंजाबी अभिनेता और लेखक जानी को जान का खतरा है। जानी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी को पत्र लिख इसकी जानकारी दी। जानी ने कहा कि गैंगस्टरों की तरफ से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। जिस वजह से उन्होंने पंजाब छोड़ दिया है। जिस तरह से सिद्धू मूसेवाला का दिनदहाड़े कत्ल हुआ, उसके बाद बाहर निकलना मुश्किल है। वहीं सरकार या पंजाब पुलिस की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


मुझे और मेरे मैनेजर को धमकियां मिल रहीं
जानी ने लिखा कि मुझे और मेरे मैनेजर दिलराज सिंह नंदा को गैंगस्टर्स की धमकियां आ रही हैं। इस बारे में मोहाली के एसपी से भी बात हुई। अब तक मैं पुलिस की दिशा पर ही चलता रहा। इस खतरे की वजह से मैं मेरे परिवार को पहले ही शिफ्ट कर चुका है। मेरा मैनेजर भी धमकियों की वजह से काफी मानसिक दबाव में है।


बाहर शूटिंग करना मुश्किल
जानी ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला का निर्ममता से दिनदहाड़े कत्ल कर दिया गया। इसके बाद किसी बाहरी लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग करना खतरनाक है। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल है कि डेली प्रोफेशनल और निजी काम के लिए बाहर जा सकूं। जानी ने कहा कि मुझे और मेरे मैनेजर को सुरक्षा की जरूरत है। इससे गैंगस्टर और दूसरे अपराधियों से हमारी जान बच सकती है।


जानी का मुख्यमंत्री को भेजा पत्र…

100% LikesVS
0% Dislikes