वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.गुरदासपुर।

बीएसएफ की 10 बटालियन ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर डेरा बाबा नानक चौकी के पास भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए 2 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया। मामला बुधवार की सुबह करीब 11 बजे का बताया जा रहा हैं। इन पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान गांव भोला निवासी सलीम मसीह के पुत्र किशन मसीह, जिला नारोवाल, रबीज मसीह पुत्र साजिद मसीह, पाकिस्तान के तौर पर हुई। बीएसएफ जवान इन व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। तलाशी के दौरान, 500 रुपये पाकिस्तानी मुद्रा, दो पहचान पत्र, तंबाकू का एक पैकेट और उनके पास से दो मोबाइल फोन भी मिले हैं।
सीमा सुरक्षा बल के एक शीर्ष प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उनके जवान सरहद पर गश्त दे रहे थे। डेरा बाबा नानक के सरहदी क्षेत्र में कार्यरत 10 बटालियन के जवान ने भारतीय सीमा में प्रवेश करते दो संदिग्ध को देखा। चेतावनी दी तो वहां पर खड़े हो गए। उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ आरंभ की गई। सामने अभी तक कुछ खास अहम जानकारी तो हासिल नहीं हुई। लेकिन, बड़ा खुलासा होने का भी दावा किया जा रहा हैं। तलाशी लेने पर पाक मुद्रा तथा कुछ धूम्रपान से संबंधित वस्तुएं बरामद की गई।