एसएऩई नेटवर्क.अमृतसर।
पाकिस्तान के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक रेंजर्स के जवानों और अधिकारियों को अटारी सीमा की जॉइंट चेक पोस्ट पर मुंह मीठा करवा शुभकामनाएं दी। वहीं, भारत 15 अगस्त को पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट करेगा। इस दौरान कुछ पल के लिए दोनों सीमाओं के बीच गेट को खोला गया और लाइन जीरो पर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
गौरतलब है कि भारत जहां अपनी आजादी दिवस 15 अगस्त को मनाता है, वहीं पाकिस्तान अपना आजादी दिवस 14 अगस्त को मनाता आया है। जिसके चलते पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार सुबह बीएसएफ के अधिकारियों से संपर्क किया और अपने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए मिठाई देने की इच्छा रखी। जिसे बीएसएफ के अधिकारियों ने मान लिया। इसके बाद पाक रेंजर्स के अफसरों ने तकरीबन सुबह 10 बजे बीएसएफ के कमांडेंट को मिठाइयां भेंट की। इस मौके पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।