एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पंजाब में रोडवेज-पनबस और पीआरटीसी ठेका मुलाजिम यूनियन ने अपनी 3 दिन की हड़ताल रविवार शाम को वापस ले ली। यूनियन नेताओं ने सरकार की ओर से बातचीत का निमंत्रण मिलने के बाद हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया। मुलाजिम नेताओं की अब अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक होगी। तब तक हड़ताल को टाल दिया गया है।
लोग दिनभर परेशान होते रहे
इससे पहले रविवार को रोडवेज-पनबस और पीआरटीसी ठेका मुलाजिम यूनियनों की हड़ताल की वजह से सूबे में इनकी एक भी बस नहीं चली। रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी की बसें न चलने की वजह से लोग दिनभर परेशान होते रहे। इसके बाद शाम को सरकार जागी और तुरंत प्रभाव से यूनियन नेताओं को 18 अगस्त को बैठक के लिए न्योता भेजा गया।
रोडवेज-पनबस और पीआरटीसी ठेका मुलाजिम यूनियन को मुख्यमंत्री कार्यालय के डिप्टी सेक्रेटरी ने बातचीत के लिए बुलावा भेजा। सरकार की तरफ से पत्र मिलने के बाद यूनियन ने राज्य के सभी 22 डिपो में हड़ताल टालने का ऐलान कर दिया।
सीएम आवास पर 1 बजे बैठक
मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी की ओर से भेजे गए पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ 18 अगस्त को यूनियन प्रतिनिधियों की बैठक तय की गई है। पत्र में बताया गया है कि यह बैठक दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होगी।
सरकार की ओर से बातचीत का बुलावा आने के बाद यूनियन के प्रधान रेशम सिंह ने कहा कि फिलहाल हड़ताल को 18 अगस्त तक टाल दिया गया है। बैठक में देखा जाएगा कि उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान क्या फैसला लेते हैं? मीटिंग में जो भी फैसला लिया जाएगा, उस पर यूनियन पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच चर्चा की जाएगी। उसके बाद सर्वसम्मति से आगे की रणनीति बनाई जाएगी।