एक हफ्ते के उपरांत गंदे नाले में तैरता मिला अभिलाष का शव

एसएनई नेटवर्क.कपूरथला। 

पिछले मंगलवार अमृतसर रोड पर गंदे नाले में गिरे बच्चे अभिलाष का शव सोमवार सुबह उसी नाले में तैरता मिल गया। मामला पंजाब के कपूरथला शहर से जुड़ा हैं। हालांकि, इसी स्थान पर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम द्वारा 72 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। अभिलाष के मिलने की पुष्टि करते हुए एसपी डी हरविंदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे पहले अभिलाष के शव को देखने वाले भाजपा नेता पवन धीर ने बताया कि वह किसी काम से उस रास्ते से निकल रहे थे, तो अचानक नाले में एक बच्चे का शव तैरता दिखा। इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन के अधिकारियों को दे दी गई।  


मंगलवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अमृतसर रोड पर गंदे नाले में डेढ़ वर्षीय बच्चा अभिलाष गिर गया था। इसके बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन मंगलवार रात तक कोई सुराग न मिलने के चलते एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।


लगातार 72 घंटा राहत कार्य चला
एनडीआरएफ की टीम तथा जिला प्रशासन की टीम ने लगातार 72 घंटे गंदे नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन कर अभिलाष की तलाश की। लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो तीसरे दिन एनडीआरएफ की टीम लौट गई।


सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
एसपी डी हरविंदर सिंह ने बताया कि सुबह एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने गंदे नाले से अभिलाष के शव को निकाल सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि गिरने के बाद शायद बच्चा कहीं नाले में साइड में फंसा रह गया। इसलिए रेस्क्यू टीम को नहीं मिल पाया। अब वह फूलने के बाद उसका शव ऊपर आ गया है। 

50% LikesVS
50% Dislikes