पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड— गैंगस्टर लिपिन नेहरा का नाम भी सामने आया

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक नए गैंगस्टर लिपिन नेहरा का नाम भी सामने आया है। हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले लिपिन नेहरा ने ही शार्प शूटर कशिश उर्फ कुलदीप और दीपक मुंडी का गोल्डी बराड़ से संपर्क कराया था।


दीपक मुंडी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
कशिश और मुंडी उन छह शार्प शूटरों में शामिल थे, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाकर उनकी हत्या की थी। फिलहाल दीपक मुंडी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कशिश ने ही पुलिस की पूछताछ में लिपिन नेहरा के नाम का खुलासा करते हुए बताया है कि लिपिन ने ही उनका संपर्क गोल्डी बराड़ से कराया था।


विदेश में छिपा  लिपिन नेहरा
वहीं, गोल्डी बराड़ की तरह ही लिपिन नेहरा भी इस समय विदेश में छिपा है। कशिश से हुई पूछताछ के आधार पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा पकड़े गए लिपिन के भाई पवन नेहरा को पंजाब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि लिपिन का भाई पवन नेहरा भी गैंगस्टर है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रहा है।


2 शूटर मारे जा चुके
इस हत्याकांड की जांच में अब यह भी खुलासा हुआ है कि मूसेवाला की हत्या में शामिल 6 शूटरों में से दो- प्रियव्रत फौजी व अंकित सेरसा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से और 2 भगवानपुरिया गैंग से संबंधित- रूपा और मनु एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes