बड़ी खबर—एनआईए ने देश देश के 4 राज्यों में कुल 9 स्थानों पर छापेमारी की, 102 किलोग्राम हेरोइन से जुड़ा है मामला

सांकेतिक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

राष्ट्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने देश के 4 राज्यों में कुल 9 स्थानों पर छापेमारी की हैं। पंजाब के अटारी बॉर्डर पर 23 अप्रैल 2022 को मिली 102 किलोग्राम हेरोइन मामले से जुड़ा हुआ हैं। जुलाई महीने के अंत में ही एनआईए ने इस मामले को अपने हाथों में लेकर जांच शुरू की थी। उच्च पदस्थ अधिकारियों से मिली जानकारी मुताबिक, छापामारी के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं।यहां पर हुई छापेमारी
अमृतसर कस्टम विभाग को अफगानिस्तान में आए एक ट्रक से 102 किलोग्राम हेरोइन मिली थी। 3 माह बाद 30 जुलाई को मामले को NIA ने अपने हाथों में लिया। बुधवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले, उत्तराखंड के टिहरी जिले और राजस्थान के जयपुर जिले में कुल 9 स्थानों पर आरोपियों व संदिग्ध व्यक्तियों के घरों में छापामारी की गई।


महत्वपूर्ण जानकारियां मिली
NIA के अधिकारियों ने कहा कि यह छापामारी संदिग्धों के ठिकानों पर की गई। छापेमारी के दौरान अपराध में लिप्त कई तरह की सामग्री बरामद हुई है, जैसे दस्तावेज, लैपटॉप और मोबाइल। इनसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान से संपर्क किया जाता रहा है।


बोरियों से मिले 485 वुडन ब्लॉक से थी हेरोइन
कस्टम विभाग ने हेरोइन की खेप 23 अप्रैल 2022 को अटारी बॉर्डर से जब्त की थी। एक्स-रे करके सभी बोरियों की जांच की गई तो कुल 485 वुडन ब्लॉक मिले। कस्टम अधिकारी राहुल नागरे का कहना था कि इन्हीं ब्लॉक में 102 किलोग्राम हेरोइन छिपाई गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 700 करोड़ रुपए आंकी गई। छोटे-छोटे बॉक्स में भेजी गई इस हेरोइन को इकट्ठा करने में 24 घंटे का समय लगा था। कस्टम ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज किया था।

100% LikesVS
0% Dislikes