एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के जांच अधिकारी अंग्रेज सिंह का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह गुरलाल सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। मानसा सदर थाने के एसएचओ अंग्रेज सिंह को उनके थाना क्षेत्र की सीमा के भीतर सिद्धू मूसेवाला की हत्या होने के कारण जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था।
एसएसपी ने बताया विभाग की रूटीन कार्रवाई
मानसा के एसएसपी गौरव तोरा ने अंग्रेज सिंह के तबादले को पुलिस विभाग की रूटीन कार्रवाई बताया है। वहीं इस बात की चर्चा है कि उक्त जांच अधिकारी को गैंगस्टरों से लगातार धमकियां मिल रही थीं। उन्हें ऐसे गैंगस्टर धमकियां दे रहे थे, जो मूसेवाला के हत्यारों के समर्थक हैं। गौरतलब है कि जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, उस समय भी मानसा थाने की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और थाने के मुख्य दरवाजे को बंद रखा गया था।
गैंगस्टरों की धमकियों के कारण नहीं बदला
एसएसपी गौरव तोरा ने कहा कि अंग्रेज सिंह को गैंगस्टरों की धमकियों के कारण नहीं बदला गया है। सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है और अंग्रेज सिंह के थाना क्षेत्र में वारदात होने के कारण उन्हें जांच अधिकारी बनाया गया था। अब अंग्रेज सिंह को बदलकर बुढलाडा थाने का एसएचओ लगा दिया गया है और गुरलाल सिंह को मानसा सदर थाने में एसएचओ लगाया गया है।