बड़ी खबर—- 5 एडीजीपी समेत 12 आईपीएस और 42 पीपीएस अधिकारियों का तबादला

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से पांच एडीजीपी समेत 12 आईपीएस और 42 पीपीएस अधिकारियों के तबादला नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत आईपीएस अधिकारी ईश्वर सिंह को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के पद से बदलकर एडीजीपी एचआरडी पंजाब लगा दिया है और उन्हें एडीजीपी वेलफेयर पंजाब का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।


अर्पित शुक्ला को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त
ईश्वर सिंह की जगह नियुक्ति का इंतजार कर रहे अर्पित शुक्ला को एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर लगाया गया है। गौरतलब है कि ईश्वर सिंह और अर्पित शुक्ला दोनों 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके साथ ही प्रवीण सिन्हा को एडीजीपी साइबर क्राइम पंजाब एसएएस नगर लगाया गया है। उन्होंने एसएएस नगर में ही एडीजीपी एनआरआई पंजाब का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।


शशि प्रभा बनीं एडीजीपी रेलवे पंजाब
अन्य आईपीएस अधिकारियों में शशि प्रभा द्विवेदी को एडीजीपी रेलवे पंजाब चंडीगढ़, एमएफ फारूकी को एडीजीपी स्टेट आर्म्ड पुलिस जालंधर कैंट लगाते हुए एडीजीपी पब्लिक ग्रीवांसेज पंजाब चंडीगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार, नौनिहाल सिंह को आईजी परसोनल पंजाब चंडीगढ़ के पद पर बनाए रखते हुए आईजी क्राइम पंजाब चंडीगढ़ का अतिरिक्त जिम्मा, शिवे कुमार वर्मा को आईजी लॉ एंड ऑर्डर पंजाब लगाते हुए आईजी सिक्योरिटी पंजाब का अतिरिक्त प्रभार, कौस्तुभ शर्मा को आईजी मानवाधिकार पंजाब चंडीगढ़ लगाते हुए पुलिस कमिश्नर लुधियाना का अतिरिक्त प्रभार, हरजीत सिंह को एआईजी आर्मामेंट पंजाब चंडीगढ़ लगाते हुए एसएसपी लुधियाना ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार, दामया हरीश कुमार ओमप्रकाश को एसएसपी खन्ना, रवि कुमार को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब चंडीगढ़, सिमरत कौर को एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पटियाला लगाया गया है।

75% LikesVS
25% Dislikes