बड़ी खबर–कांग्रेस ने घेरा आप को स्पेशल सेशन बजट पर—–ड्रामेबाजी और लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए की जा रही कवायद

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब के कांग्रेस ने स्पेशल सेशन बजट पर आप सरकार को घेरा है। पंजाब सरकार की पूरी कवायद को ड्रामेबाजी और लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए की जा रही कवायद बताया है। कहा गया कि चुनावी फायदे के लिए ये सब किया जा रहा है।


कांग्रेस नेता संदीप जाखड़ ने कहा कि AAP ने लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने के लिए पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया है। उन्होंने कहा कि AAP के पास कुल 92 विधायक हैं और विपक्ष को AAP के अल्पमत में होने की कोई आशंका नहीं है तो बेवजह विश्वास मत किन कारणों से लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों का फायदा लेने के मकसद से AAP यह ड्रामा रचने में जुटी है।


जवाब दें सीएम को फ्लाइट से क्यों उतारा
संदीप जाखड़ ने कहा कि AAP ने पंजाब में गुड गवर्नेंस और जनहित में फैसले लेने के दावे किए थे। लेकिन पंजाब में कानून व्यवस्था से लेकर हर पड़ाव पर आप सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि जर्मनी से लौटे CM भगवंत मान पर कई आरोप हैं कि उन्हें फ्लाइट से क्यों उतारा गया?


जनहित के मामलों पर बात करें
इस संबंध में भी उन्होंने आप से जवाब मांगा और कहा कि यदि स्पष्टीकरण देना है तो ऐसे मामलों पर दें। बेवजह स्पेशल सेशन बुलाने का कोई मतलब नहीं बनता, जबकि इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।

100% LikesVS
0% Dislikes