जालंधर से बड़ी खबर—डीसीपी डोगरा के खिलाफ 10 दिन में दूसरा केस दर्ज, विधायक के साथ धक्का-मुक्की तथा मारपीट का लगा आरोप

एसएनई नेटवर्क.जालंधर। 

पंजाब के जालंधर जिले के डीसीपी कानून व्यवस्था नरेश डोगरा के खिलाफ 10 दिन में दूसरा केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ शास्त्री मार्केट में दुकान के झगड़े में कार्रवाई के तहत आईपीएस की धारा 307 हत्या के प्रयास और जातिसूचक शब्द बोलने पर एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।


डोगरा पर मारपीट करने, विधायक से धक्का मुक्की करने और मारने के प्रयास का आरोप है। जालंधर पुलिस ने बुधवार रात को जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा के दखल देने पर दर्ज किया। मामला दर्ज होते वक्त विधायक रमन अरोड़ा के साथ वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल भी थे।


सामान रखने को लेकर हुआ था विवाद
शास्त्री मार्केट में झगड़ा सामान रखने को लेकर शुरू हुआ था, जिसने मारपीट का रूप ले लिया। मारपीट में तीन लोग घायल हुए। जिन दो दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ, उनमें से एक का पक्ष विधायक रमन अरोड़ा ले रहे थे, जबकि दूसरे दुकानदार को डीसीपी नरेश डोगरा अपना भांजा बता रहे थे। दोनों का विवाद खत्म करने के लिए सेंट्रल टाउन में ही एक कार्यालय में विधायक के समर्थक और डीसीपी डोगरा व उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे।


दोनों में खूब कहासुनी हुई
यहां पर विधायक के समर्थकों की डीसीपी के साथ बहस हो गई। इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जब बहस चल रही थी तो विधायक के समर्थकों ने विधायक को फोन लगा दिया। विधायक रमन अरोड़ा को फोन पर डीसीपी डोगरा से बात करने के लिए कहा। जब विधायक ने फोन पर डीसीपी नरेश डोगरा से बात की तो फोन पर ही दोनों में खूब कहासुनी हुई। डीसीपी नरेश डोगरा को यह बोलते हुए सुना गया कि वह अपने भांजे के साथ धक्का नहीं होने देंगे।


सिविल अस्पताल में भी हुआ हंगामा
मारपीट में विधायक समर्थक राहुल, सन्नी और उमेश घायल हुए। इन्हें तुरंत प्रभाव से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में भी विधायक के समर्थकों ने हंगामा किया। तोड़फोड़ की। अस्पताल प्रशासन को देर रात ही पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। 


सीपी को विधायक देंगे फोन की रिकॉर्डिंग
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जो भी गलत होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। डीसीपी के साथ फोन पर हुई बहस के बारे में कहा कि उनके पास रिकॉर्डिंग है, जिसे वह पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू को देंगे और DCP के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहेंगे। किसी भी किस्म की गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी। इस बीच डीसीपी ने कहा कि जिस प्रॉपर्टी के चक्कर में झगड़ा हुआ है, वह उनके भांजे की है। वह अपने भांजे के साथ किसी भी तरह का धक्का नहीं होने देंगे।


काफी कशमकश के बाद दर्ज किया मामला
वहीं DCP के खिलाफ केस दर्ज करने में भी काफी कशमकश हुई, लेकिन CP गुरशरण सिंह के आदेश पर नरेश डोगरा के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए थाने में DCP इन्वेस्टिगेशन जसकिरणजीत सिंह तेजा पहुंचे। जिन लोगों के साथ मारपीट हुई, उनके बयानों के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes