पंजाब में बड़ी गैंगवार की संभावना—–अब गोल्डी बराड़ ने कनाडा से फिर से बंबीहा ग्रुप को धमकाया, हमने हथियार उठाए तो बदला भी लेंगे खुद

एसएनई नेटवर्क.चंडीगढ़।

पंजाब में बड़ी गैंगवार होने की संभावनाएं बन रही है। लगातार गैंगस्टर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए एक-दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। पंजाबी गायक शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने कनाडा से फिर बंबीहा ग्रुप को धमकाया है।
गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी ‘बेगानों के शवों पर उछलना नहीं चाहिए। झूठी वाहवाही के लिए किसी के कत्ल को अपने सिर नहीं लें। बाकी जहां तक बात सरप्राइज देने की हो रही है तो बता दें कि पहले भी हमने कई सरप्राइज दिए हैं और आगे भी सरप्राइज देते रहेंगे। पहले समय की सरकारें थीं, यदि उन्होंने हमारी सुनवाई की होती तो आज हमें हथियार न उठाने पड़ते। हमने हथियार उठाए है तो हम अपना बदला भी खुद ही लेंगे।’


इस तरह की पोस्ट लॉरेंस गैंग और बंबीहा गैंग एक दूसरे के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। वहीं गैंगस्टर गोल्डी बराड़ भी सरप्राइज देने की बात बंबीहा गैंग को कह रहा है। वहीं 2 दिन पहले ही बंबीहा गैंग ने पोस्ट डाली थी और कहा था कि राजस्थान के नागौर में संदीप बिश्नोई को उन्होंने मारा है, जिसकी वह जिम्मेदारी लेते हैं। अब अगला नंबर गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया का होगा।


पंजाब में बड़ी गैंगवार होने का पहले से अलर्ट
पहले ही केन्द्र सरकार की जांच एजेंसियां पंजाब पुलिस को इनपुट दे चुकी हैं कि पंजाब में बड़ी गैंगवार होने की पूरी आशंका है। पंजाब पुलिस भी इस इनपुट के बाद सतर्क है। अब इस तरह दोनों ग्रुपों का एक दूसरे को धमकियां देना पंजाब का माहौल बिगाड़ सकता है। बंबीहा और लॉरेंस गैंग आपस में कभी भी भिड़ सकते हैं। मूसे वाला मर्डर के मुख्य साजिशकर्ता लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया को बंबीहा गैंग टारगेट कर सकता है।


पहले ही मौत के घाट उतारने की दे चुका धमकी
बंबीहा गैंग पहले ही कह चुका है कि वह लॉरेंस और जग्गू को पुलिस कस्टडी में ही मौत के घाट उतारेंगे। उन्होंने राजस्थान में पेशी पर आए संदीप बिश्नोई को मौत के घाट उतार कर पहले ही यह साबित भी कर दिया कि वह पंजाब में भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए राजस्थान की घटना के बाद कहा जा रहा है कि लॉरेंस की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस जरिए कराई जाएगी। पंजाब पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

100% LikesVS
0% Dislikes