तरनतारन ब्रेकिंग—अमरकोट में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, 20 राउंड गोलियां एवं 5 इलू बम दाग खदेड़ा, सर्च ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ पत्रकार अमित मरवाहा.तरनतारन।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों में सुधार करने का नाम नहीं ले रहा हैं। हर बार भारतीय क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से देश विरोधी हरकतों को अंजाम देने का प्रयास करता रहता हैं। बहादुर एवं जांबाज सीमा सुरक्षा बल टीम पाकिस्तान के नापाक हरकतों को मुंह तोड़ जवाब देते हैं। इस बार पंजाब के जिला तरनतारन के बीओपी अमरगढ़ में शुक्रवार की रात 10.13 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसा। 103 बीएसएफ टुकड़ी ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 20 राउंड गोलियां एवं 5 इलू बम दागकर, मौके से खदेड़ा दिया। बुधवार की अल सुबह से सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की संय़ुक्त टीम द्वारा सर्च आपरेशन जारी हैं। फिलहाल, कोई संदिग्ध सामान मिलने की कोई पुष्टि नहीं की गई। 

अधिक जानकारी देते, सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष प्रवक्ता ने बताया की कि चूंकि, सीमा पर उनकी अलग-अलग बीएसएफ टुकड़िया चौबीस घंटा सतर्क रहती हैं। जिला तरनतारन के सीमांत क्षेत्र अमरकोट में 103 बटालियन मंगलवार की देर रात 10.13 बजे गश्त दे रही थी। आसमान में कुछ आहट सुनाई दी। टीम एकदम सतर्क हो गई। 20 राउंड गोलियां एवं 5 इलू बम दागकर, मौके से खदेड़ दिया गया। टीम ने इस बारे जानकारी अपने अधिकारियों को दी। देर रात घना अंधेरा था, इसलिए सर्च ऑपरेशन नहीं हुआ। 

बुधवार की अल-सुबह  5-6 बजे सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। चप्पे-चप्पे में छानबीन जारी हैं। टीम कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही हैं। फिलहाल, अब तक किसी प्रकार से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हैं। 

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की तरफ से कुछ समय के भीतर सैकड़ों बार भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेज चुका हैं। मालूम हुआ है कि ड्रोन चीनी कंपनी द्वारा निर्मित हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes