एसएनई नेटवर्क.जालंधर।
एक व्यक्ति से पिस्तौल के दम पर 5.64 लाख रुपये और एक्टिवा लूट ली गई। मामला पंजाब के जिला जालंधर के साथ जुड़ा हैं। घटनाक्रम दमोरिया पुल पर बुधवार की सुबह 10.45 बजे का बताया जा रहा हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ कर दी। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में लूट की वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या 3 से अधिक बताई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, गंगा मिल के मालिक मनी अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने अपने पड़ोसी राकेश कुमार को 5.64 लाख रुपये बैंक में जमा कराने को दिया था। राकेश कुमार का 11:30 बजे के करीब फोन आया कि जब वह दोमोरिया पुल के पास पहुंचा तो वहां पर कुछ युवकों ने उसे घेरकर पैसे और एक्टिवा लूट ली।
उल्लेखनीय है कि जालंधर में पिछले कुछ दिनों से लूटपाट की वारदात में काफी इजाफा हुआ। वर्तमान की लूट ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए है। वारदात को अंजाम दिनदहाड़े दिया गया।
हर पहलू पर जांच जारी
उधर, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने अपना बयान जारी करके कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या तीन के करीब हैं। पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर दी हैं। सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही हैं। मामला जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा।